ख़बरें: East Jamshedpur


जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने और छोटे तथा बड़े नालों की सफाई के सम्बन्ध में प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील युआईएसएल, जमशेदपुर को पत्र लिखा


22 May 2024 | जमशेदपुर

 

प्रबंध निदेशक,

टाटा स्टील युआईएसएल,

जमशेदपुर।

 

महाशय,

आज शाम 4 बजे के आसपास आधा घंटा तक जमकर बारिश हुई। संयोगवश बारिश के अवधि में मैं जमशेदपुर की सड़कों पर था। उत्सुकतावश मैंने बारीडीह से लेकर सिदगोड़ा पेट्रोल पम्प, नया कोर्ट, टिनप्लेट, टयूब गेट हरिजन बस्ती आदि क्षेत्रों का भ्रमण बारिश के दौरान किया। मैंने पाया कि सभी जगह चौक चैराहों पर काफी जल जमाव हो गया था जिससे मोटरसाईकिल, साईकिल, चारपहिया वाहन और पैदल चलने वालों को काफी कठिनाई हो रही थी।

आपको स्मरण होगा कि विगत दो महीना से मैं आग्रह कर रहा हूँ कि शहर के भीतर छोटे एवं बड़े नालों की सफाई करनी चहिये और जिन जगहों से नालों का पानी बस्ती में घुस जाता है उन स्थलों पर पानी नहीं घुसे इसके लिए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। जमशेदपुर के मुख्य इलाकों की सड़कों और चैराहों में आधे घंटे की बारिश से ऐसा जल जमाव हो जा रहा है तो मानसून आने के बाद क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

मैं पुनः अनुरोध करता हूँ कि टाटा स्टील युआईएसएल एवं जेएनएसी मिलकर शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरूस्त करे और छोटे तथा बड़े नालों की सफाई और मरम्मत करे ताकि जमशेदपुर के निवासियों को बरसात के दिनों में जल जमाव की कठिनाई से मुक्ति मिल सके।

सधन्यवाद,

भवदीय

 

सरयू राय

 

जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने और छोटे तथा बड़े नालों की सफाई के सम्बन्ध में प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील युआईएसएल, जमशेदपुर को पत्र

#Saryu Roy         # East Jamshedpur MLA         #Letter to Managing Director TATA UISL         #Heavy water logging at Chowks         #Cleaning and repair of small and big drains