विधायक निधि से 13 लाख 62 हजार रु. की लागत से क्रियान्वित होने वाली 2 योजनाओं का शिलान्यास किया
07 March 2024 | जमशेदपुर
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज अपने विधायक निधि से 13 लाख 62 हजार रु. की लागत से क्रियान्वित होने वाली 2 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में बिरसानगर, जोन न.ं 1 ‘बी’ में लक्ष्मी नर्सिंग होम के समीप सड़क और नाली का निर्माण तथा जोन नं. 1 ‘बी’ में अशोक मिश्रा के घर से मेन रोड के पास स्थित शिव मंदिर तक नाली का निर्माण किया जाना शामिल है। शिलान्यास के पश्चात श्री राय ने आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। विधायक श्री राय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं प्रगति पर हैं। मद की उपलब्धता के आधार पर शेष रह गये योजनाओं का भी क्रियान्वयन जल्द कर लिया जाएगा।
भाजमो के जिला उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, प्रकाश कोया, शंकर कर्मकार, जय प्रकाश सिंह, नंदिता गगराई, जीतेंद्र कुमार, अमरजीत सिंह, एसएन मिश्रा ,प्रेम रंजन घोष, खुशबू देवी,लक्ष्मी सरकार, पांपा बनर्जी एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
#Saryu Roy #East Jamshedpur MLA #East Jamshedpur MLA Fund #Shilanyas