ख़बरें: East Jamshedpur


पथ निर्माण विभाग और 15वें वित्त आयोग की राशि से साकची और बिरसानगर में दो योजनाओं का शिलान्यास किया


06 March 2024 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज पथ निर्माण विभाग और 15वें वित्त आयोग की राशि से साकची और बिरसानगर में 10 करोड़ 67 लाख रु. की लागत से क्रियान्वित होने वाली दो योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में एक करोड़ चार लाख रुपए की लागत से 15वें वित्त आयोग की राशि से एमजीएम चौक से नया कोर्ट होते हुए भुईयांडीह श्मशान घाट तक एवं एमजीएम चौक से एपेक्स अस्पताल होते हुए स्ट्रेट माईल रोड तक फ्लैंक में पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन कार्य तथा 9 करोड़ 62 लाख रु. की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वयन होने वाले टूटा दीवार, जोन नं. 5, बिरसानगर सहित (क) बिरसानगर, साधु डेरा से शिशु मंदिर रोड, 10 बेड अस्पताल से चिन्मया विद्यलाय रोड, झंडा चौक से हनुमान मंदिर रोड, बिरसानगर, जोन नं. 1 ‘बी’ सामुदायिक भवन से मेन रोड, इडेन स्कूल मेन रोड से बिरसानगर जोन नं. 1 ‘बी’ मेन रोड तथा रोड नं. 11 बिरसानगर लाल टांड़ से काली काॅलोनी से मेन रोड, (ग) बिरसानगर, जोन नं. 9 से जोन नं. 11 नेताजी स्पोर्टिंग क्लब, बिरसानगर संडे मार्केट से जोन नं. 5 टूटा दिवाल से गिट्टी मशीन तथा सी2 तलाब, मदर टेरेसा पथ से जोन नं 6 मेन रोड तक एवं (घ) बिरसानगर, जोन नं. 3 राजकीय प्राथमिक विद्यालय से जोन नं. 3 गिट्टी मशीन विकु होटल से विवेकानंद चौक से जोन नं. 2 ‘बी’ मेन रोड तक सड़क का निर्माण।में नाली तथा सड़क का निर्माण होना शामिल है।

इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, जनसुविधा प्रतिनिधी हरे राम सिंह, जिला अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, जिला मंत्री विकास गुप्ता, जिला यूवा अध्यक्ष अमित शर्मा, बिरसानगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, बिरसानगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, एस टी मंडल अध्यक्ष राजेन कुजूर, महिला अध्यक्ष नंदिता गागराई, महामंत्री महामंत्री प्रेम रंजन घोष प्रस्नजीत, महिला महामंत्री लक्ष्मी सरकार सिंह, युवा अध्यक्ष मनजोत सिंह, जिला सदस्य राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार,महिला उपाध्यक्ष बॉबी दास, मंत्री आर एन दास अमरजीत सिंह अक्षय लाल पंडित जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष एस एन मिश्रा, महिला मिडिया प्रभारी रेनू देवी, सरस्वती खमरी, ज्ञानंद्रा मालकार, आकाश गोप, जय चंद राजक, सीमा कुमारी एवं अन्य बस्ती के लोग उपस्थित थे।

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Shilanyas         #Path Nirman Vibhaag         #15th Finance Commission