कल दिनांक 23 सितंबर 2024 को राष्ट्रकवि स्व॰ रामधारी सिंह दिनकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
22 September 2024 | जमशेदपुर
कल दिनांक 23 सितंबर 2024 को अपराह्न 4 बजे श्री सरयू राय के बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में राष्ट्रकवि स्व॰ रामधारी सिंह दिनकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्यकार, कविगण, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि आमंत्रित हैं. कार्यक्रम में स्व॰ राष्ट्रकवि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विविध प्रेरक पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा और उनकी कृति रश्मिरथी के प्रासंगिक अंशों का पाठ किया जाएगा |
#Saryu Roy #MLA East Jamshedpur #MLA office located at Baridih #National poet Late Ramdhari Singh Dinkars Birth Anniversary program