ख़बरें: पश्चिमी जमशेदपुर


सरयू राय ने किया 72 लाख की नौ योजनाओं का शिलान्यास


13 January 2025 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मद से लगभग 72 लाख रु. की लागत से क्रियान्वित होने वाली 9 योजनाओं का शिलान्यास कदमा, रामजनमनगर स्थित सामुदायिक भवन में किया। इन योजनाओं में कदमा, रामजनमनगर, रोड नं. 10 में प्रेम कुमार जायसवाल के घर से विजय प्रसाद सिंह के घर तक सड़क का निर्माण, कदमा, मोहन पथ, रोड में चौक से लेकर झंडा मैदान तक सड़क का निर्माण, सोनारी, परदेशी पाड़ा वीर मंच सामुदायिक भवन के पास म.सं. सी/99 बी ब्लॉक के बगल में तथा 3.सं. सी/100 से 100 बी ब्लाॅक से लेकर सी/110 बी ब्लाॅक के पीछे पेवर्स ब्लाॅक सड़क का निर्माण, धातकीडीह, मस्जिद रोड के फ्लैंक में एवं रज्जक अपार्टमेंट के पास केके अपार्टमेंट से दानिश अपार्टमेंट तक पेवर्स ब्लाॅक अधिष्ठापन, शास्त्रीनगर, ब्लाॅक नं. 3, भास्कर पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय एवं शैलेश मैंसन के सामने से मुकेश सिंह एवं जगदीप सोनी के घर से एवं बागेश्वर साहु के घर तक नाली निर्माण, कदमा, रामजनम नगर में काली मंदिर के पीछे लेफ्टी के घर से रवि के घर तक नाली निर्माण एवं फंटुस के घर से जीतन के घर नाली के उपर स्लैब निर्माण, हनुमान मंदिर के पीछे जयराम के घर से सुनील के घर तक नाली निर्माण, शास्त्रीनगर, ब्लाॅक नं. 2 समीप हनुमान मंदिर क्राॅस, रोड नं. 2 के गली में इश्तियाक के घर से बिट्टू के घर तक नाली एवं सड़क निर्माण, सोनारी, कुजनगर, रोड नं. 1 में कपील रजक के घर से त्रिवेणी अपार्टमेंट तक नाली निर्माण, सोनारी, सिद्धु कान्हू बस्ती, जोन नं. 2, सीता गोप के घर से लेकर मुख्य सड़क तक नाली निर्माण एवं पेवर्स ब्लाॅक अधिष्ठापन का कार्य शामिल हैं।

इस मौके पर मुख्य रूप से सांसद विद्युत महतो के प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रसाद, नीरज सिंह, भीम सिंह, राकेश सिंह, झुना सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, के पी सिंह, टी डी गांगुली आदि मौजूद थे।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Laying of Foundation stone         #Nine schemes worth Rs. 72 lakh