ख़बरें: Press Statements


झारखण्ड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक विद्यालयों में ‘‘हो, कुड़ुख, कुड़मालि’’ भाषा के माचेत/मास्टर का पर्याप्त पद सृजित करते हुए इनकी नियुक्ति का मामला उठाने को लेकर सरयू राय का प्रेस वक्तव्य


30 July 2024 | जमशेदपुर

आज झारखण्ड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान मैंने पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक विद्यालयों में ‘‘हो, कुड़ुख, कुड़मालि’’ भाषा के माचेत/मास्टर का पर्याप्त पद सृजित करते हुए इनकी नियुक्ति का मामला उठाया। जिसे सरकार ने संज्ञान में लिया। शून्यकाल की प्रति संलग्न है।

प्रभारी सचिव, झारखण्ड विधानसभा राँची, को लिखा पत्र, सन्दर्भ सं० आ. का. (वि. स.) /01/167/24, दिनांक: 30-07-24

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Shunyakaal         #Jharkhand Vidhansabha         #Purvi Singhbhum         #Prathamik Vidyalaya         #Ho         #Kudukh         #Kurmali         #Master Post         #Niyukti