झारखण्ड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक विद्यालयों में ‘‘हो, कुड़ुख, कुड़मालि’’ भाषा के माचेत/मास्टर का पर्याप्त पद सृजित करते हुए इनकी नियुक्ति का मामला उठाने को लेकर सरयू राय का प्रेस वक्तव्य
30 July 2024 | जमशेदपुर
आज झारखण्ड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान मैंने पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक विद्यालयों में ‘‘हो, कुड़ुख, कुड़मालि’’ भाषा के माचेत/मास्टर का पर्याप्त पद सृजित करते हुए इनकी नियुक्ति का मामला उठाया। जिसे सरकार ने संज्ञान में लिया। शून्यकाल की प्रति संलग्न है।
#Saryu Roy #East Jamshedpur MLA #Shunyakaal #Jharkhand Vidhansabha #Purvi Singhbhum #Prathamik Vidyalaya #Ho #Kudukh #Kurmali #Master Post #Niyukti