ख़बरें: East Jamshedpur


कमल ही सिलेंडर है, सिलेंडर ही कमल है : सोनारी, मानगो की पदयात्रा में बोले सरयू राय


03 November 2024 | जमशेदपुर

 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने रविवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से कहा कि कृपया किसी भ्रम में न पड़ें | इस चुनाव में कमल ही सिलेंडर है और सिलेंडर ही कमल है |

कदमा के शास्त्रीनगर और रानीकुदर से अपनी पदयात्रा की शुरुआत करते हुए श्री राय विभिन्न इलाकों में गये. लोगों के बीच पर्चा बांटा | उनकी समस्याएं जानी और समझी. उन्होंने लोगों से मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील भी की |

कदमा के रामनगर में उन्होंने सैकड़ों लोगों से मुलाकात की और पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी ली | वह भाटिया बस्ती भी गए | वहां विगत दिनों एक परिवार में हादसा हो गया था | वह परिजनों को ढाढस बंधाने वहां पहुंचे | यहां से वह साकची के शिवपुरी कोलोनी में पहुंचे | इसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर पहुंचे | यहां श्री मुंडा की तरफ से काली पूजा का भोग वितरण का आयोजन किया गया था | वहां भोग ग्रहण करने के बाद श्री राय सोनारी के गांधी रोड में जनसंपर्क किया. यहां उन्होंने लोगों को बताया कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) एक है और किसी को किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं पालना है | पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में कमल ही सिलेंडर और सिलेंडर ही कमल है | फिर वह सोनारी के ही बच्चा सिंह बस्ती तथा बलराम बस्ती में गए | यहां सैकड़ों लोगों से उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने लोगों से अपील की कि 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकल कर वोट करें |

यहां से श्री राय गुदड़ी बाजार सिनेमा मैदान भांगड़ समिति द्वारा आयोजित आरती में शामिल हुए | आरती के बाद वह लोगों से मिले और उनका हाल-चाल लिया | उनसे भी उन्होंने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की | शाम में न्यू सीपी क्लब में उन्होंने विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ बैठक की | सोनारी में ही उन्होंने खूंटाडीह में आयोजित भजन संध्या में हिस्सा लिया | इसके बाद तरूण संघ, सोनारी में श्री राय ने बंगाली समाज के लोगों के साथ बैठक की | यह बैठक खासी अहम थी | इसके बाद श्री राय सोनारी और मानगो में दो स्थानों पर आयोजित चित्रगुप्त पूजा से संबंधित आयोजनों में शामिल हुए |

#Saryu Roy         #NDA candidate from Jamshedpur West Assembly seat         #An Extensive Public Relations Campaign         #NDA(National Democratic Alliance)         #Padyatra of Sonari and Mango