ख़बरें: Press Statements


जमशेदपुर के बड़े नालों की उडाही मानसून के पहले कर दी जाएगी


16 May 2024 | जमशेदपुर

11 से 13 जून के बीच झारखंड में मानसून प्रवेश कर सकता है। टाटा स्टील के वीपी सीएस के साथ क़रीब दो माह पहले हुई वार्ता में मैंने उनसे निवेदन किया था और वे सहमत भी हुए थे कि जमशेदपुर के बड़े नालों की उडाही मानसून के पहले कर दी जाएगी। इसी तरह की बात मैंने जेएनएसी के अधिकारियों से भी कहते रहता हूँ। जेएनएसी और टीएसयुआईएल से आग्रह है कि वे संयुक्त अभियान चलाकर जमशेदपुर के बड़े-छोटे नालों की शीघ्र सफ़ाई करा दें ताकि आगामी बरसात के मौसम में मुहल्लों में जल जमाव नहीं हो तथा नाले का पानी बस्तियों में नही ठेला जाए। जमशेदपुर के लिए नाला आधारित विकास योजना लागू करना अति आवश्यक है।

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Saryu Roy Press Statement         #Cleaning of Big Drains of Jamshedpur