ख़बरें: East Jamshedpur


सरयू राय ने किया 11 करोड़ रु. की लागत से 9 योजनाओं का शिलान्यास


23 September 2024 | जमशेदपुर

90 लाख की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार-सौंदर्यीकरण, हुआ उद्घाटन

-3 साल में सैकड़ों कार्य करवाए, अभी और कार्य करवाए जाएंगेः सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय की अनुशंसा पर सोमवार को 15वें वित्त आयोग के मद से लगभग 11 करोड़ 90 लाख रु. की राशि से क्रियान्वित होने वाली कुल दस योजनाओं का शिलान्यास और एक योजना का उद्घाटन विधायक सरयू राय ने किया। 

इन योजनाओं में लगभग 11 करोड़ रु. की लागत से 9 योजनाओं का शिलान्यास तथा 90 लाख रु. की राशि से बिरसानगर, जोन नं. 1 ‘बी’, शिशु विद्या मंदिर के समीप तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन शामिल है। 

शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं में बर्मामाइंस डनलप मैदान से फुटबॉल मैदान तक कालीकृत सड़क एवं पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन, बर्मामाइंस भक्तिनगर के मुख्य सड़क का निर्माण, बर्मामाइंस, विनोवा आश्रम के पीछे नाले के दोनों और गार्डवाल का निर्माण एवं वृक्षारोपण कार्य, संडे मार्केट से टूटा दिवाल बिरसानगर, जोन नं. 5 तक सड़क एवं नाली का निर्माण, बिरसानगर, जोन नं. 1 ‘बी’, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से संडे मार्केट तक सड़क एवं नाली का निर्माण, बारीडीह भोजपुर घाट, जिला स्कूल के समीप रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्य, बागुनहातु स्थित सूखा तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य तथा बिरसागनर, जोन नं. 2 में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं। 

इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि उनके क्षेत्र में विगत 3 वर्षों में विभिन्न विभागों के मद से सैकड़ों कार्य हुए हैं। इनमें से कई योजनाओं का कार्य प्रारंभ हो चुका है जबकि कुछ ही दिनों में और कई अन्य कार्य प्रारंभ होंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता संजय सिंह एवं कनीय अभियंता नीतेश कुमार, भाजमो महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह, चन्द्रशेखर राव, विजय राव, विकास गुप्ता, शंकर कर्मकार, दुर्गा राव, काशीनाथ प्रधान, नागेन्द्र सिंह, बालकार सिंह, नंदिता गागराई, ईश्वर राय, लक्ष्मी सरकार, खुशबू देवी, फिरोज, गंगाधर पाण्डेय, चंचल सिंह, धनी मिश्रा, संजय सिंह, ईश्वर जायसवाल, पिंटु जायसवाल, भोला जायसवाल, रिंटु सिंह, राजन सिंह आदि मौजुद थे।

#Saryu Roy         #MLA East Jamshedpur         #Laying Foundation stone of ten schemes and inauguration of one scheme         #15th Finance Commission