ख़बरें: East Jamshedpur


सरयू राय ने आदित्यपुर में छठ शिविर का उद्घाटन किया


07 November 2024 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार श्री सरयू राय ने गुरुवार को जय प्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में छठ शिविर का उद्घाटन किया। संध्या काल में श्री राय ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रणाम किया | फिर टिलूभट्ठा घाट, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी संस्थान छठ घाट और दोमुंहानी घाट पर पहुंचे छठव्रतियों को ससम्मान प्रणाम किया | उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य भी दिया | 

इसके पूर्व श्री राय ने सुबह में राम मंदिर क्षेत्र में पदयात्रा की | लोगों से मिले | उनसे वोट देने के लिए अधिकाधिक संख्या में 13 नवंबर को बूथों पर जाने की अपील की | उन्हें बताया कि इस बार जमशेदपुर पश्चिमी में कमल ही सिलेंडर और सिलेंडर ही कमल है | श्री राय शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाटों पर जाएंगे |
 

#Saryu Roy         #NDA candidate from Jamshedpur West Assembly seat         #Inauguration of Chhath Camp in Adityapur