ख़बरें: East Jamshedpur


बड़े मार्जिन से जीतेंगे सरयू राय : मदन सहनी


03 November 2024 | जमशेदपुर

-बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य नहीं किया
-एमजीएम में एक भी बेड नहीं बढ़वा पाए स्वास्थ्य मंत्री

 बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के प्रत्याशी श्री सरयू राय की जीत पक्की है | हम लोग मेहनत इस बात को लेकर कर रहे हैं कि यह जीत का अंतर कितना बड़ा करें |

यहां एनडीए के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मदन सहनी ने कहा कि बीते तीन दिनों में मुझे दर्जनों ऐसे लोग मिले, जिन्होंने मुझसे कहा कि वह सरयू राय को निज तौर पर जानते हैं | जब किसी प्रत्याशी के बारे में वोटर कहे कि वह उन्हें निज तौर पर जानता है और बातचीत में सम्मान झलके, तब समझ लें कि चुनाव में जीत सुनिश्चित है |

उन्होंने कहा कि झारखंड में पांच साल में जितना काम होना चाहिए, वह नहीं हुआ जबकि एनडीए सरकार ने झारखंड की सरकार को 2.50 लाख करोड़ रुपये दिये. हेमंत सरकार उस पैसे को खर्च ही नहीं कर पाई | कोई योजना ही नहीं है कि उक्त पैसे को खर्च कैसे करें | इन्होंने हर साधन को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर छोड़ दिया | शराब नीति हो या मनरेगा, सब जगह भ्रष्टाचार हुआ | उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने मन बना लिया है कि वे इस बार सरकार बदलेंगे | यहां एनडीए की सरकार बनेगी, नौजवानों को नौकरी मिलेगा |

सहनी ने कहा कि हेमंत सरकार की दोषपूर्ण नीति के कारण नौकरी के चाहवान नौजवानों ने अपने प्राण गंवा दिये | नौकरी के चक्कर में प्राण गंवाने वाले लोगों की क्या गलती थी | गलती सरकार की नीति की थी |

उन्होंने बन्ना गुप्ता पर प्रहार करते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन स्वास्थ्य की दशा नारकीय है | जो भी लोग एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं, उन्हें न तो सही दवा मिलती है, ना ही उनका समुचित इलाज होता है और ना ही उन्हें बेड मिल पाता है | वह तो इसी शहर के विधायक हैं | फिर इतनी गड़बड़ी क्यों. मरीज फर्श पर सोते हैं |

#Saryu Roy         #NDA candidate from Jamshedpur West Assembly seat         #An Extensive Public Relations Campaign         #Bihar Govt. Social Welfare Minister Madan Sahni