ख़बरें: East Jamshedpur


पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करें कोई अतिरिक्त पैसा मांगे तो बताएं- सरयू


01 November 2024 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार श्री सरयू राय ने कहा है कि टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा पेयजल कनेक्शन घरों में देने के लिए 30 हजार से 40 हजार रूपये का अधिष्ठापन शुल्क मांगा जा रहा है। यह बस्ती वालों के सामर्थ्य से कहीं ज्यादा है। इस संबंध में उन्होंने टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक से वार्ता की और उन्हें बताया कि टाटा लीज समझौता के अनुसार पानी का कनेक्शन के लिए उतना ही शुल्क लेना है, जितना झारखण्ड सरकार ने नगरपालिकाओं के लिए निर्धारित किया है। इसके साथ ही झारखंड सरकार द्वारा जारी की गई अधिष्ठापन नियमावली में यह भी अंकित है कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों से पेयजल कनेक्शन अधिष्ठापन शुल्क नहीं लिया जाएगा। टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक ने बताया कि शुल्क उतना ही लिया जाता है, जितना कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित है। यदि किसी को 30 से 40 हजार रूप्ये अधिष्ठापन शुल्क की शिकयत है तो वह हमारे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। किसी भी सूरत में बस्तिवासियों से पेयजल कनेक्शन अधिष्ठापन का अधिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

दरअसल, श्री राय जब तिलगढ़ा, सिद्धू-कान्हो बस्ती, रूपनगर, निर्मलनगर, आजाद बस्ती में भ्रमण कर रहे थे, तब लोगों ने यह शिकायत उनसे की थी। 

श्री राय ने कहा कि वह बस्तीवासियों से कहना चाहते हैं कि वो पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करें। यदि उनसे अधिक शुल्क मांगा जाता है तो इसकी सूचना मुझे दें। उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में यदि ऐसी स्थिति पैदा हुई है तो इसके पीछे कोई न कोई कारण अवश्य है। जनसुविधा उपलब्ध कराना टाटा लीज समझौता के तहत टाटा स्टील यूआईएसएल का दायित्व है और उन्हें यह दायित्व सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही पूरा करना है। हर हालत में बस्तिवासियों से उतना ही शुल्क ले जितना सरकार ने निर्धारित किया है और जो भी बस्ती वासी आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं गरीबी रेखा से नीचे है, उन्हें पेयजल का मुफ्त कनेक्शन दिलवाया जायेगा, जैसे कि सरकार के निर्णय में प्रावधान है।

#Saryu Roy         #Apply for Drinking Water Connection         #Tata Steel UISL         #installation fee