ख़बरें: East Jamshedpur


झूठ, फ़रेब और अज्ञानी का चलता-फिरता नमूना हैं कांग्रेस नेता डॉ॰ अजय कुमार : सरयू राय


23 September 2024 |  जमशेदपुर

झूठ, फ़रेब और अज्ञानी का चलता-फिरता नमूना हैं कांग्रेस नेता डॉ॰ अजय कुमार. 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद 10साल तक ग़ायब रहने के बाद 2024 में विधानसभा चुनाव लड़ने की लालच में वे जमशेदपुर पूर्वी की जनता के सामने हाथ पसार रहे हैं तो झूठी ज़ुबान खोलने के पहले उन्हें जानकारी कर लेनी चाहिए कि विगत 5 वर्ष में जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में विकास के कितने कार्य हुए हैं |

वे जिस अवधि में सांसद थे, उस समय भी मोहरदा पेयजल परियोजना की समस्या थी. एक बार भी इन्होंने आवाज़ नहीं उठायी. अब जब विगत 5 वर्षों में मोहरदा पेयजल परियोजना में काफ़ी सुधार हुआ है और इसका फ़ेज़-2 शुरू होने जा रहा है, तब डॉ॰ अजय कुमार को मोहरदा योजना की याद आ रही है. डॉ॰ अजय कुमार को शायद नहीं पता कि मोहरदा पेयजल परियोजना का परिचालन जुस्को (अब टीएसयूआईएल) कर रही है. जब भी प्रदूषित पेयजल की आपूर्ति होती है तो मैं और केवल मैं ही इसपर सवाल उठाता हूँ, इसे ठीक कराता हूँ. वर्षों से जमशेदपुर से बाहर रहने के बाद डॉ॰ अजय कुमार को विधानसभा चुनाव के समय जमशेदपुर पूर्वी याद आ रही है तो वे इस बारे में टाटा स्टील के अधिकारियों से जानकारी ले लें और उनके विरुद्ध आवाज़ उठाने की हिम्मत करें |

मैं तो जमशेदपुर में सीधे चांडिल डैम का पानी पेयजल के लिए आपूर्ति करने की माँग कर रहा हूँ पर डा॰ अजय कुमार की झारखंड सरकार इसे नहीं मान रही है. क्या डॉ॰ अजय कुमार मेरे साथ हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत करेंगे? 

जमशेदपुरवासियों को मालिकाना देने के मामले में मैंने ठोस प्रस्ताव झारखंड सरकार के सामने रखा है. पहले तो सरकार ने विधानसभा मे कहा कि इस बारे में पूर्ववर्ती सरकार ने 2018 में 20 डिसमिल तक का लीज देने का निर्णय किया है जिसे वह भी मानती है. जब मैंने इस निर्णय को रद्द करने की बात कही तो अब झारखंड सरकार कह रही है कि यह निर्णय बदलने का प्रस्ताव सरकार के सामने विचाराधीन नहीं है. वास्तव में जमशेदपुरवासियों को मालिकाना हक़ देने का विरोध डॉ॰ अजय कुमार की झारखंड सरकार कर रही है और वह अज्ञानता में सवाल मुझसे कर रहे हैं. फ़रेब का इससे बड़ा प्रमाण किया हो सकता है?

डा॰ अजय कुमार को जेम्को से साउथ गेट तक सड़क की बदहाली और यातायात समस्या की बात करते समय यह याद नहीं रहता कि इस इलाक़े में और जमशेदपुर के अन्य इलाक़ों में दर्जनों सड़कें मेरे प्रयास से बनी हैं. वैसे भी जेम्को-साउथ गेट सड़क और यहां भारी वाहनों की भीड़ की समस्या का कारण टाटा स्टील और इसकी अनुषंगी औद्योगिक इकाइयां हैं. मैं तो यह बात उठाता रहता हूं पर क्या डा॰ अजय कंपनियों के खिलाफ बोलने की हिम्मत करेंगे? वे तो अपने पूर्ववर्ती मालिकों की कमी का ठीकरा मुझ पर फोड़कर जनता को गुमराह कर रहे हैं |

इन्द्रा नगर-कल्याण नगर बस्तियों के घरों को तोड़ने की सरकार की नोटिस मामले में डॉ॰ अजय कुमार के झूठ और फ़रेब का पर्दाफ़ाश हो चुका है. बस्तीवासियों की ओर से एनजीटी में बड़े-बड़े वकील खड़ा करने की घोषणा की थी, पर मामले की सुनवाई शुरू हुई तो उनके वकील कहीं दिखे ही नहीं. भांडा फूट गया कि उन्होंने बस्तीवासियों से झूठ बोला था. अजय कुमार जी! वोट के लिए रोज़ाना झूठ, फ़रेब और अज्ञान का सहारा लेकर आप कितना नीचे गिरेंगे?

#Saryu Roy         #MLA East Jamshedpur         #Congress leader Dr. Ajay Kumar         #Assembly Elections 2024         #Moharda Jal Pariyojna         #Development Work of Jamshedpur East region