News: East Jamshedpur


विधायक निधि से 20.50 लाख रुपए की लागत से क्रियान्वयन होने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास किया


13 March 2024 | Jamshedpur

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय जी ने आज अपने विधायक निधि से 20.50 लाख रुपए की लागत से क्रियान्वयन होने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास किया। इन दो योजनाओं में लक्ष्मीनगर हाई स्कूल के ऊपरी तल का जीर्णोद्धार कार्य तथा भुइयांडीह, शांतिनगर में विजया लक्ष्मी के घर से सुरेन्द्र ठाकुर के घर तक नाली का निर्माण किया जाना शामिल है। राय जी ने कहा कि शिलान्यास हो रहे सभी योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तायुक्त हों और समय पर योजनाएं पूर्ण हों।

शिलान्यास के मौके पर मुख्य रूप से विनोद राय, विनोद यादव, अमित शर्मा, नवीन कुमार, रमेश सिंह, विद्यालय की प्राचार्या प्रिया सिंह, शिक्षिका अनिता शर्मा, रंजीता राय, गोल्डेन पाण्डेय, अजय प्रकाश, राजु कुमार, सामारो जी, अनिल, सुमन गुप्ता, मुन्ना देवी, पाठक जी के साथ ही कई भाजमो कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजुद थे।

#Jamshedpur         #Shilanyas         #LakshmiNagarHighSchool         #Bhuiyandih         #Shantinagar