News: Jharkhand Assembly


आई. एम. ए. की जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष और मानद सचिव पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करने के लिए झारखण्ड विधानसभा में माननीय विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विशेषाधिकार हनन की सूचना सौंपा


12 March 2024 | Ranchi

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष और मानद सचिव पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करने के लिए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज झारखण्ड विधानसभा में माननीय विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विशेषाधिकार हनन की सूचना सौंपा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष और मानद सचिव ने श्री सरयू राय के विधानसभा में प्रश्न पूछने के अधिकार पर औचित्य खड़ा किया था और इस बाबत प्रेस कान्फ्रेंस कर मिथ्या आरोप लगाते हुए उनकी निन्दा की थी।

माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक सरयू राय को आश्वस्त किया कि वे विशेषाधिकार हनन की सूचना पर विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे। पत्र की प्रति संलग्न है।

Letter to the Honorable Speaker, Jharkhand Assembly, Ranchi regarding taking action of breach of privilege against the President and Honorary Secretary of Jamshedpur branch of the Indian Medical Association for justifying my right to ask questions in the Assembly and publicly condemning me for asking questions as an MLA

#Ranchi         #Jamshedpur         #JharkhandVidhanSabha         #IndianMedicalAssociation         #JamshedpurBranch         #Adhyaksh         #MaanadSachiv         #VisheshadikaarHanan         #VidhaanSabhaAdhyaksh