स्वर्णरेखा महोत्सव के अंतिम दिन सीठियो अवस्थित स्वर्णरेखा नदी में नदी पूजन सह महाआरती कार्यक्रम संपन्न कराया गया

14 January 2025 | जमशेदपुर
स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती, नेचर फाउंडेशन, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट एवं एस एन सिन्हा एजुकेशनल ट्रस्ट, सूर्या मंदिर ट्रस्ट धुर्वा के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्णरेखा महोत्सव के अंतिम दिन सीठियो अवस्थित स्वर्णरेखा नदी में एस एन सिन्हा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव श्री समीर सिंह “सुधीर” के नेतृत्व में पंडित विकास पाण्डे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा नदी पूजन सह महाआरती कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ऐचईसी मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.एस. तोमर ने नदी की महता और १४ जनवरी की विशेषता पर प्रकाश डाला। एस.एन. सिन्हा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले २० वर्षों से हम लोग इसी स्थान पर नदी पूजन कर नदियों और जलस्रोतों के संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं ।उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी वास्तव में झारखंड की धरोहर है, इसके किनारे कई नगर और औद्योगिक इकाइयाँ बसी हुई हैं। इसे साफ़ रखना हम सबकी नैतिक ज़िम्मेवारी है ।
मौक़े पर युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पूजन का मुख्य उद्देश्य नदियों की पवित्रता और स्वच्छता को बरकरार रखना है।
नदी पूजन के अवसर पर मुख्य रूप से अजय प्रसाद, धर्मेंद्र मिश्रा, आरएसपी सिंह, अखिलेश कुमार, विनय कुमार, ए के सिंह, मनोज कुमार, श्याम सुंदर शर्मा, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, डॉ कुमारी ज्योत्सना, निकिता कौर, कदमा लागूरी, प्रशांत कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे ।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Swarnarekha Mahotsav