News: West Jamshedpur


सरयू राय ने रवाना किया अखंड ज्य़ोति कलश रथ


17 March 2025 | जमशेदपुर

 जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ अखंड ज्योति कलश रथ को अपने निवास स्थान से रवाना किया। रथ ने पूरे बिष्टुपुर का भ्रमण किया। मंगलवार को रथ कदमा, सोनारी, साकची का भ्रमण करेगा। श्री राय ने मां गायत्री की विधिवत पूजा भी की। उन्होंने अगरबत्ती दिखाया और मां को प्रणाम किया। इस अवसर पर नीरु सिंह, अमृता मिश्रा, रिक्की केशरी, अमित, आदित्य मुखर्जी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे |

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Gayatri Shaktipeeth Akhand Jyoti Kalash Rath         # flagging off the Akhand Jyoti Kalash Rath