News: East Jamshedpur


मुख्यमंत्री 4 अक्तूबर को ऑनलाइन करेंगे पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास


30 September 2024 | जमशेदपुर

लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी तक 4 किलोमीटर तक पुल बनाने की योजना का होगा शिलान्यास

जमशेदपुर के लिट्टी चौक से एनएच 33, भिलाई पहाड़ी तक बनने वाले स्वर्णरेखा नदी के दोनों ओर 4 किलोमीटर तक पुल बनाने की योजना का शिलान्यास आगामी 4 अक्टूबर, 2024 को  मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ऑनलाइन करेंगे। यह जानकारी जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने दी। 

श्री राय ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी पर पुल बनाने और 3.68 किलोमीटर तक पहुँच पथ बनाने की योजना करीब 39.92 करोड़ रुपए में पूरी होगी। 

रांची के मेसर्स सतीश प्रसाद इसके लिए संवेदक चयनित हुए हैं। 

कल, एक अक्टूबर को लंबित  योजनाओं पर कार्य शुरू कराने को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय में श्री राय  धरना पर बैठेंगे। 30 सितंबर की संध्या बेला में मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास करने संबंधित आई सूचना काफी उत्साहवर्द्धक है।

श्री राय ने कहा कि भिलाई पहाड़ी पहुँच पथ के निर्माण से सर्वाधिक लाभ मानगो की जनता को होगा।

 मानगो होकर जाने वाले भारी वाहन शहर के भीतर गए बिना इस पुल से जमशेदपुर पहुँच जायेंगे और मानगो से यातायत का बोझ काफी कम हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस योजना पर कार्य प्रारंभ करने के लिए उन्होंने विधानसभा में तीन बार प्रश्न उठया था। तब जाकर इस योजना का शिलान्यास हो रहा है। 

इस योजना का कार्य 2026 तक पूरा हो जाएगा

#Saryu Roy         #MLA East Jamshedpur         #Chief Minister         #Litti Chowk Jamshedpur to NH 33 Bhilai Pahari         #Laying of Foundation Stone         #bridge construction work