सरयू राय ने बाबूडीह में जाहिरा स्थल की चहारदीवारी का शिलान्यास किया कहाः जो काम अधूरे हैं, वो अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएंगे
11 August 2024 | जमशेदपुर
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार को बाबूडीह कोंदावस्ती स्थित जाहिरा स्थल की चहारदीवारी का शिलान्यास किया। 11 लाख रुपये की लागत से यह कार्य होगा। बाद में शिलान्यास समारोह में श्री राय ने कहा कि बाबूडीह जाहिरा के अलावा बिरसानगर, सीतारामडेरा, कल्याण नगर, बागुनहातु, लक्ष्मीनगर, बागुन नगर, डुंगरी टोला, बाबूडीह लालभट्ठा आदि क्षेत्रों में करोड़ो रुपये की लागत से सरना/मसना/जाहिरा/ग्रामस्थल/देशाऊली/धुमकुड़िया भवन की दो दर्जन से अधिक योजनाओं को सम्बंधित विभाग जिला कल्याण एवं जेएनएसी में भेजा गया है। कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इनका उदघाटन शेष है। शेष जो योजनाएं बची हुई हैं, वो भी अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएंगी।
शिलान्यास समारोह में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, भाजमो अनुसूचित जनजाति मोर्चा, जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रकाश कोया, 34 हो युवा महासभा जिला अध्यक्ष गोमिया सूंडी, विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, ग्राम प्रधान लालमोहन जमुदा, शेषनाथ पाठक, सिम्मी मुंडा, अनिल गगराई, राजेन कुजूर, किशोर सिंह, गुरबा जमुदा,उपेन्द्र बांडरा, गोल्डेन पांडे, गंगा राम बिरुली, अनिल सिंह एवं भाजमो भुइयडी मंडल के पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। आभार व्यक्त गोमिया सूंडी ने किया |
#Saryu Roy #East Jamshedpur MLA #Babudih #Zahira sthal #Chahardiwari #shilanyas Samaroh #Bhartiya Jantantra Morcha #JNC