News: West Jamshedpur


श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बने छठ घाट में व्रतियों ने दिया उगते सूर्यदेव को अर्घ्य


04 April 2025 | जमशेदपुर

 श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बने छठ घाट में शुक्रवार को छठव्रतियों ने उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य दिया। अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ का यह आयोजन संपन्न हो गया। व्रतियों ने पारण किया। मंदिर की तरफ से जितने भी व्रती और उनके साथ आये हुए लोग थे, उनकी कॉफी और पकौड़ी से सेवा की गई।  

गौरतलब है कि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर विगत दो वर्षों से यहां छठव्रती आते हैं और सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया था। पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक लाइटिंग की गई थी |

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Chaiti Chhath 2025         #Offering prayers to the rising Sun at the Chhath Ghat         #Sri Lakshmi Narayan Temple Premises