News: East Jamshedpur


वीणापाणि पाठशाला का द्वितीय वार्षिक समारोह संपन्न


04 September 2024 | जमशेदपुर

 स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित वीणापाणि पाठशाला का द्वितीय वार्षिक एवं शिक्षक दिवस का आयोजन बुधवार को बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में  मनाया गया। 

 कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गान, स्वागत भाषण और नृत्य का आयोजन वीणापाणि पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पिंकी पाण्डेय ने किया। 

इस मौके पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक गोयल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब सम्पूर्ण लॉकडाउन था, तब मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने के लिए विधायक सरयू राय जी ने वीणापाणि पाठशाला की स्थापना की। मकसद था  गरीब बच्चों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो। उन्हें निःशुल्क शिक्षा मिले। 

उन्होंने वीणापाणि पाठशाला के द्वितीय वर्ष पूर्ण होने पर  पाठशाला के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका के प्रति आभार जताया। 

 वीणापाणि पाठशाला के बच्चे  सुमित रविदास, राधा कुमारी, रेनू सरदार, रश्मि कुमारी एवं सरस्वती पात्रो को सम्मानित किया गया जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे प्राप्तांक लाकर वीणापाणि पाठशाला का नाम ऊंचा किया।

इस  कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा प्रतिनिधि श्री एस पी सिंह, भारतीय जनतंत्र महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सिंह,  शिक्षक जगबंधु महतो, शिक्षिका पिंकी पांडेय, शिक्षिका दीपिका कुमारी, प्राचार्या मनीषा कुमारी , भारती जी,  अशोक, कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार, बीरेंद्र सिंह, अमित कुमार, वीणापाणि पाठशाला के छात्र-छात्रों एवं अभिभावक उपस्थित थे।

#Saryu Roy         MLA East Jamshedpur         #Swarnarekha Kshetra Vikas Trust         #Second Annual and Teacher`s Day at Veenapani Pathshala         #MLA office at Baridih