विधायक सरयू राय के विधायक निधि द्वारा बर्मामाइंस क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर निर्माण हुए लगभग 15 लाख रु. की 3 योजनाओं का उद्घाटन किया
15 February 2024 | जमशेदपुर
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विधायक निधि द्वारा बर्मामाइंस क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर निर्माण हुए लगभग 15 लाख रु. की 3 योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं में माननीय विधायक जी के द्वारा उद्घाटन किया गया बर्मामाइंस, ईस्ट प्लांट बस्ती में श्राद्ध स्थल के चारों और चहारदीवारी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य (राशि 6,36,305), ’बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में हरि थापा के घर से महेन्द्र रजक के घर तक अटल भवन के समीप सड़क का निर्माण (राशि 2,86,650) तथा ’बर्मामाइंस, हिंद कुष्ठ आश्रम में किचन शेड का निर्माण (राशि 5,67,180) होना शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मनोज सिंह उज्जैन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, मंडल के महामंत्री बबलू कुमार, बिट्टू मिश्रा, वापी मलिक प्रदीप झा सुखविंदर मुन्ना पांडे रिपु शर्मा, अनमोल सिंह, नागेंद्र सिंह, योगी सिंह सहित काफी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे।
#Saryu Roy #East Jamshedpur MLA #East Jamshedpur MLA Fund #Inauguration #Burmamines #Eastplant Basti