News: East Jamshedpur


रामार्चा पूजा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में


19 July 2024 | जमशेदपुर

-20 जुलाई को होगा वेदी का निर्माण
-21 जुलाई को प्रातः 8 बजे से पूजा
-22 जुलाई को दोपहर 12.30 से महाप्रसाद

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय 24वें वर्ष भी रामार्चा पूजा का आयोजन कर रहे हैं। 21 जुलाई की सुबह 8 बजे से रामार्चा पूजा प्रारंभ हो जाएगी। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विधायक कार्यालय के निकट वाला मैदान, जिसे अब रामार्चा मैदान भी कहा जाने लगा है, वहां पंडाल लग रहा है। 22 जुलाई को इसी मैदान में महाप्रसाद का वितरण होगा। पिछले कई वर्षों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण यहीं प्रसाद पाते रहे हैं।

रामार्चा पूजा बेगूसराय के नामचीन पंडित श्री गौरीकांत ठाकुर के नेतृत्व में संपन्न होगा। सर्वश्री विनोद पांडेय, धनजी पांडेय, घनश्याम मिश्रा समेत आधा दर्जन पंडित पूजन कार्य में शामिल होंगे। मुख्य यजमान विधायक सरयू राय होंगे। 

श्री विनोद पांडेय ने बताया कि 20 जुलाई को विधायक कार्यालय परिसर में वेदी का निर्माण होगा। वेदी को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। इसके साथ ही पूजन की समस्त तैय़ारियां 20 तारीख को पूर्ण हो जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को प्रातः 8 बजे से रामार्चा पूजा प्रारंभ की जाएगी। पहले चरण में पवित्रिकरण के उपरांत शांतिपाठ किया जाएगा। इसके बाद संकल्पपूर्व गौरी-गणेश, वरुण देवता का पूजन होगा। फिर रक्षा विधान, ब्राह्मण वरण होगा। इसके बाद वेदी पर चार आवरण में भगवान श्रीराम सहित उनके पूरे परिवार, वीर बजरंग बली, नवग्रह, दस दिगपाल, भगवान शिव, सप्तऋषि, अष्ट वसु, वास्तु, शक्तियों की पूजा और पवित्र नदियों की पूजा इत्यादि की जाएगी।

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Ramacharya Puja         #24th Year         #Ramacharya Maidan         #Vidhayak Karyalaya Parisar         #Maha Prasad