News: Around Jamshedpur


बंद सड़कः वैकल्पिक रास्ता खुलवाना चाहते हैं सरयू, ताकि जनता को दिक्कत न हो


27 November 2024 | जमशेदपुर

लोगों की शिकायत पर कदमा पहुंचे, टाटा स्टील द्वारा बंद कराई गई सड़क को देखा

-नेताजी सुभाषचंद्र बोस की बड़ी प्रतिमा स्थापित होगी आमबागान में
-कदमा के कन्वेंशन सेंटर की टूटी फालसिलिंग की कराएंगे मरम्मत

जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय बुधवार को जनता की शिकायत पर कदमा पहुंचे। जनता ने उनसे शिकायत की थी कि टाटा स्टील ने कुछ सड़कों को बंद कर दिया है, जिससे उन्हें आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत को समझने और दूर करने के उद्देश्य से वह कदमा पहुंचे थे। 

यहां जारी एक बयान में श्री राय ने बताया कि काफी बड़ी संख्या में लोग कदमा में इकट्ठा हो गये थे। लोगों को बंद सड़क के कारण परेशानी हो रही थी। उन्होंने इस संबंध में टाटा स्टील के लोगों से पहले भी बात की थी। वह नहीं चाहते कि जनता को कोई असुविधा हो। इसके लिए कोई वैकल्पिक सड़क मार्ग निकाला जाए, ये टाटा स्टील के लोगों से वह कह चुके हैं।

श्री राय ने बताया कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क भी गए। पहले वहां नेताजी की मूर्ति लगी हुई थी। अब वह मूर्ति कहां है, पता नहीं। मैंने लोगों से कहा है कि वह वहां नेताजी की बड़ी प्रतिमा लगाएंगे और यह पार्क अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क के नाम से ही जाना जाएगा। 

सरयू राय ने बताया कि कदमा में एक कन्वेंशन सेंटर बन कर तैयार है। 5 साल हो गये लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ। उद्घाटन नहीं होने से छत से पानी चू रहा है। भीतर की फालसिलिंग टूट गई है। उसकी मरम्मत का काम जल्दी ही शुरु कराएंगे। 

यह पूछे जाने पर कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आप पर गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया है, श्री राय ने कहाः हम लोगों की संस्कृति है कि पराजित पर प्रहार नहीं कर सकते। बन्ना गुप्ता अपना भड़ास निकाल रहे हैं, निकालें। मैं आलोचनात्मक टिप्पणी अभी नहीं करूंगा।

#Saryu Roy         #MLA Jamshedpur West         #Visit to Kadma