विधायक सरयू राय ने झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का किया निरीक्षण
05 August 2024 | जमशेदपुर
-मैनपावर की कमी है, अंतिम तिथि 20 अगस्त करना चाहिए
-जमशेदपुर पूर्वी में मात्र तीन सेंटर हैं, इनकी संख्या बढ़ाई जाए
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने सोमवार को झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना कैसे चल रही है, इसका निरीक्षण किया. उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भुईंयाडीह के पटेल नगर, बर्मा माइंस की लांगटोंग बस्ती और विद्यापति सामुदायिक भवन में चल रहे तीनों केंद्रों का जायजा लिया.
इन तीनों केंद्रों के निरीक्षण के दौरान श्री राय स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वर लगातार डाउन रह रहा है. उन्हें फार्म जमा करने में दिक्कत हो रही है. उन्हें बताया गया कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद उनकी बारी आती है और काउंटर तक पहुंचते-पहुंचते पता चलता है कि सर्वर बैठ गया है.
श्री राय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें महसूस किया कि डाटा ऑपरेटर जितने होने चाहिए, उतने हैं नहीं. इसके अलावा इतने बड़े विधानसभा क्षेत्र में मात्र तीन केंद्र दिये गए हैं. ये केंद्र बढ़ाए जाने चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस योजना की अंतिम तिथि को 10 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त कर देना चाहिए ताकि अधिकाधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें.
#Saryu Roy #East Jamshedpur MLA #Mukhyamantri Maiya Samman Yojana #Bhuiyadih #Server Down #Data Operator #Extension of Last Date