News: Press Statements


इस मुक़दमा का मुंहतोड जवाब दूँगा : सरयू राय


08 August 2024 | राँची

सूचना मिली है कि सिंगापुर की मैनहर्ट कंपनी ने मेरे खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का दावा करते हुए रांची सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है। मैं इस मुक़दमा का मुंहतोड जवाब दूँगा. कंपनी ने मुझे एक मौक़ा दिया है कि झारखंड में राज्यहित और जनहित के विरूद्ध काम करने वालों के चेहरे से नक़ाब हटा सकूँ. अयोग्य रहने के बावजूद मेनहर्ट का चयन राँची शहर का सिवरेज- ड्रेनेज निर्माण का परामर्शी तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने 2005-06 में किया. इसका पूरा विवरण मेरी पुस्तक लम्हों की ख़ता में मौजूद है. कोई भी यह पुस्तक मेरी वेबसाईट saryuroy.in में देख सकता है |

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Manhurt Company Singapore         #Maanhaani         #Ranchi Civil Court         #Lamhon Ki Khata         #Court Case