News: Around Jamshedpur


जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से जमशेदपुर के सभी मुहल्लों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की अपील की


05 April 2024 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से कहा है कि बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए वे जमशेदपुर के सभी मुहल्लों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था पूरी करें और इसके लिए एक संयुक्त टीम गठित करें। उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से वैसे बस्ती क्षेत्रों की सूची बनाने के लिए कहा है जहाँ गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत हो जाती है और टैंकर से पानी पहुँचाना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा है कि भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती, बाबुडीह, लाल भट्टा आदि इलाकों में पेयजल उपलब्ध करने को जो सिस्टम तैयार हो रहा है तथा जोजोबेड़ा के इलाकों में तेज गति से जलापूर्ति का पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा उन इलाकों में भी पीने के पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। दोनों पेयजल परियोजनाओं से जिन क्षेत्रों में पीने का पानी जाना है उन क्षेत्रों के लिए अलग से टैंकरों की व्यवस्था की जाय। जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि वे कम से कम आधा दर्जन अतिरिक्त पानी टैंकरों की व्यवस्था करेंगे और पानी की किल्लत वाली बस्तियों की सूची शीघ्र तैयार कर लेंगे। राय ने टाटा स्टील से अनुरोध किया है कि पेयजल परियोजनाओं की दोनों योजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करें ताकि लोगों को पेयजल की सहुलियत गर्मी में मिल सके।

विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस को चेतावनी दिया है कि बस्ती क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था पंगु हो गयी है और कोई भी सफाई ठेकेदार समुचित मजदूर लगाकर क्षेत्र में सफाई नहीं करवा रहा है। खासकर प्रेम नगर और लक्ष्मीनगर में जिन ठेकेदारों को जमशेदपुर अक्षेस ने कार्य दिया है वे लपारवाही बरत रहे हैं। जोजोबेड़ा इलाके में लोगों को स्वयं सफाई करनी पड़ रही है। उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से कहा है कि वे सभी सफाई ठेकेदारों से उनके मजदूरों की सूची मांगें और और हमें उपलब्ध करायें ताकि क्षेत्र में उनकी निगरानी रखी जा सके। सफाई व्यवस्था में इस तरह की कोताही बर्दास्त से बाहर है। रोज किसी न किसी इलाके से सफाई नहीं होने की शिकायत मिल रही है। राय ने जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से कहा है कि वे एक दो दिनों के भीतर सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करायें और सफाई ठेकेदारों का शिडयुल तैयार कर उन्हें उपलब्ध करायें।

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Jamshedpur Akshesh         #Tata Steel UISL Officials         #Provision of Adequate Drinking Water in each Locality of Jamshedpur         #Jamshedpur Deputy Municipal Commissioner