सरयू राय को कर्नाटक में किया गया सम्मानित

05 February 2025 | सेडम/जमशेदपुर
भारत विकास संगम के तत्वावधान में बुधवार को कलबुरगी जिले के सेडम में एक शानदार समारोह में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को सम्मानित किया गया। 28 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले 7वें भारतीय संस्कृति उत्सव में श्री राय को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरयू राय ने कहा कि प्रकृति केंद्रित विकास का मुख्य उद्देश्य मानव और प्रकृति के बीच के संबंध को पुनः स्थापित करना, पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना और सभी जीवों की समृद्धि को सुनिश्चित करना है। इस पुनीत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के कोने-कोने में सजग व्यक्तियों और संगठनों का प्रयास उम्मीद बंधाने वाला है कि शीघ्र ही समस्या पैदा करने वाला मानव केन्द्रित विकास जहां प्रकृति को संसाधन माना जाता है, उसके स्थान पर प्रकृति केन्द्रित विकास जहां प्रकृति को इश्वर का दर्जा दिया जाता है, वहां का परचम लहराएगा और हमें प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन से निजात मिलेगी। आपको बता दें कि भारत विकास संगम के संस्थापक प्रख्यात विद्वान और उत्कृष्ट संगठनकर्ता के.एन. गोविंदाचार्य हैं।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Awarded to MLA Saryu Roy by Bharat Vikas Sangam Kalaburagi Sedam Karnataka #K. N. Govindacharya