News: West Jamshedpur


मानगो पेयजल परियोजना के लिए तीन नये मोटर सेट खरीदने की स्वीकृति


05 March 2025 | रांची

विस में सरयू के प्रश्न का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं नगर विकास विभाग ने दिया जवाब

-मानगो के सभी घरों तक पेयजलापूर्ति पहुंचाने का दिया आश्वासन
-गरीबी रेखा को परिभाषित करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का हुआ गठन

बुधवार को झारखण्ड विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के दो तारांकित प्रश्नों का उत्तर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास विभाग ने अलग-अलग दिया। श्री राय ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पूछा था कि मानगो पेयजल परियोजना के इंटेक वेल, ट्रीटमेंट प्लांट और टंकियों में लगे अधिकांश मोटर करीब चार वर्षों से खराब हैं तथा यहां कार्य आरंभ होने के बाद से एक भी नया मोटर पंप नहीं खरीदा गया है। उन्होंने सरकार से मानगो पेयजल परियोजना को पूरे क्षमता के साथ चलाने के लिए नये मोटर पम्प खरीदने और घरों तक पानी पहुंचने के बारे में पूछा। 

इस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने जवाब दिया कि तीन नये मोटर पम्प सेट लगाने की स्वीकृति विभाग ने दिनांक 03 मार्च, 2025 को प्रदान कर दिया है। यानी यह स्वीकृति विधायक सरयू राय द्वारा प्रश्न पूछने के बाद दी गई है। 

श्री राय ने दूसरा प्रश्न नगर विकास विभाग से पेयजल का कनेक्शन लेने का शुल्क बढ़ाने पर किया था और सरकार से पूछा था कि इस हेतु गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं किये जाने के कारण इन्हें निःशुल्क कनेक्शन लेने का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने 1000 वर्गफीट से ऊपर के उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेने के बारे में भी सरकार से पूछा। 

सरयू राय द्वारा दिनांक 05-03-2025 को पूछा जानेवाला तारांकित प्रश्न संख्या पेय - 04 का उत्तर

सरयू राय द्वारा दिनांक 05-03-2025 को पूछा जानेवाला तारांकित प्रश्न संख्या पेय - 08 का उत्तर

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Jharkhand Vidhansabha         #Approval to purchase three new motor sets for Mango Drinking Water Project         #Drinking water supply to all the houses of Mango