News: East Jamshedpur


मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना को 31 अगस्त तक बढ़ाएं , सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया आग्रह


07 August 2024 | जमशेदपुर

 जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना को 31 अगस्त अथवा आचार संहिता लागू के दिन तक बढ़ाने की अपील की है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर किए गए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस योजना का आवेदन फ़ॉर्म उन्होंने अपने स्तर पर भी छपवाया है। जिन बहनों को चाहिए वे बारीडीह ऑफिस से लें। योजना का लाभ अधिक से अधिक बहनों तक पहुँचे इसके लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक अथवा चुनाव आचार संहिता लगने के दिन तक बढ़ाया जाना चाहिए |
 

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Mukhyamantri Maiyya Samman Yojna         #Chief Minister Hemant Soren         #Application Form         #Yojna         #Chunav Aachar Sanhita