News: East Jamshedpur


सब स्टेशन निर्माण के लिए स्थल का चयन करने के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बारीडीह क्षेत्र का भ्रमण किया


02 May 2024 | जमशेदपुर

विधायक सरयू राय जी के प्रयास से कई क्षेत्रों में टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) की बिजली प्रदान करने का कार्य चल रहा है। बारीडीह बस्ती और शांतिनगर तथा शक्तिनगर में भी जुस्को बिजली प्रदान किया जाना है। इसके लिए एक सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। सब स्टेशन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया जाना है। स्थल का चयन करने के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बारीडीह क्षेत्र का भ्रमण किया। बारीडीह के बागुन नगर, टीओपी मैदान और हरि मैदान के किनारे स्थित खाली भूखंड को जुस्को के अधिकारियों ने सब स्टेशन निर्माण के लिए उपयुक्त पाया। अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही सब स्टेशन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान जुस्को के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक सरयू राय जी के निजी सचिव सुधीर सिंह, मार्टिन लाजरस, मृत्युंजय पाण्डेय आदि मौजुद थे।

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #JUSCO         #selection of site for construction of sub stations