News: West Jamshedpur


सोनारी के कचरा डम्प में फिर आग लगने को लेकर विधायक सरयू राय का प्रेस वक्तव्य


08 December 2024 | जमशेदपुर

सोनारी के कचरा डम्प में फिर आग लग गई है | दो वर्ष पूर्व की स्थिति वहाँ उत्पन्न हो गई है | जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही और मिलीभगत से मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अक्षेस का हर तरह का कचरा वहाँ डम्प हो रहा है | इसमें गीला और सूखा कचरा के साथ ही नुक़सानदेह कचरा, रसायनिक कचरा, मेडिकल कचरा, ई- कचरा आदि शामिल है. दो वर्ष पूर्व हमने और सोनारी के नागरिकों ने आवाज़ उठायी, सरकार , प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नहीं सुना तो सोनारी निवासी सुप्रीम कोर्ट में वरीय अधिवक्ता श्री संजय उपाध्याय एनजीटी गए | एनजीटी ने फटकार लगाया तो ज़िला प्रशासन और प्रदूषण बोर्ड ने एनजीटी के समक्ष शपथ पर आश्वासन दिया कि शीघ्र समस्या दूर करेंगे | इन्होंने एक एक्शन प्लान भी एनजीटी को सौंपा | फिर ये भूल गए | अब वहाँ पहले से भी अधिक बदतर स्थिति हो गई है | जनस्वास्थ्य पर ख़तरा पैदा हो गया है | संबंधित तस्वीर और वीडियो संलग्न है |
प्रशासन यदि अब भी कारगर कदम नहीं उठाएगा तो यह मामला एनजीटी जाएगा | अवमानना का मुक़दमा प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर दायर होगा |

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Sonari Marine Drive Garbage Dumping Site