News: Press Statements


ढुल्लू महतो ने मेरे खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर अपने चरित्र का परिचय दियाः सरयू राय


30 September 2024 | जमशेदपुर

भाजपा के सांसद ढुल्लू  महतो और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भांजे दिनेश कुमार ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में  ढुल्लू महतो ने मेरे विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों में अपनी भड़ास निकाली है। यह उनके चरित्र का परिचायक है। श्री ढुल्लू महतो 4 आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता हैं और उनके खिलाफ करीब 45 मामलों में एफआईआर दर्ज है जिसकी सुनवाई चल रही है। 

धनबाद लोकसभा चुनाव के समय मैंने इन मामलों को उठाया था। 

श्री ढुल्लू महतो ने बाघमारा क्षेत्र के लेडीडुमर और दारिधा गांव के दर्जनों छोटे किसानों की 200 एकड़ जमीन को हड़प लिया है और इसकी घेराबंदी कर जेल जैसी ऊँची दीवार खड़ी कर दी है। 

श्री ढुल्लू महतो ने अपने गांव में गोतिया भाई अशोक महतो, उनकी पत्नी कुंती देवी और बेटी सुनीति को बुरी तरह प्रताड़ित किया है और उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल पर बुल्डोजर चलवा दिया है। 

लेडीडुमर और दरिधा गांव के ढुल्लू महतो के गोतिया लोगों ने मेरे समक्ष यह मामला उठाया और मदद की गुहार लगायी थी। 

मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि गरीब किसानों की जमीन को ढुल्लू महतो के चंगुल से मुक्त कराउंगा और उनके गोतिया पर हुए अत्याचार की भी सजा दिलाउंगा। 


उल्लेखनीय है कि जिन किसानों और लोगों के जमीन पर ढुल्लू महतो ने अवैध कब्जा किया है, उनमें से 95 प्रतिशत पिछड़ी तेली समुदाय के लोग हैं। 

अब विधानसभा चुनाव के समय यही खुन्नस निकालने के लिए ढुल्लू महतो मेरे विरुद्ध संवाददाता सम्मेलन में अनाप-शनाप बक रहे हैं।

जिन लोगों को उन्होंने प्रताड़ित किया, उन सभी ने मुझे फोन पर बात कर बताया है कि वे समूह बनाकर जमशेदपुर आएंगे और डुल्लू महतो के कारनामों का पर्दाफाश करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में ढुल्लू महतो ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। 

इस विषय में मैं कल वकीलों से सलाह लूंगा और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए नोटिस भिजवाउंगा और सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज करूँगा

#Saryu Roy         #MLA East Jamshedpur         #Press Conference         #BJP MP Dhullu Mahto and former Chief Minister Raghubar Das nephew Dinesh Kumar         #Notice for legal action