News: East Jamshedpur


विधायक सरयू राय जी के विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन ओलंपिक दिवस की पूर्व संध्या पर होगा


16 June 2024 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जी के विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन ओलंपिक दिवस (23 जून) की पूर्व संध्या पर आगामी 22 जून, 2024 को होगा। सुप्रसिद्ध बास्केटबॉल के ओलंपिक खिलाड़ी श्री हर भजन सिंह बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे। विधायक सरयू राय जी उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय (ओलंपिक) स्तर के बास्केटबॉल कोच श्री जे पी सिंह भी समारोह में आमंत्रित किए गए हैं।

इस अवसर पर बास्केटबॉल का दो दिवसीय दोस्ताना मैच होगा जिसमें विभिन्न विद्यालय के बास्केटबॉल टीमें भाग लेंगी। यह मैच दो दिवसीय होगा जिसका समापन ओलंपिक दिवस की संध्या में 23 जून, 2024 को होगा। इसके बाद बास्केटबॉल कोर्ट में बास्केटबॉल खिलाडियों के प्रशिक्षण एंव मैच के कार्यक्रम लगातार आयोजित होंगे।

बास्केटबॉल कोर्ट के बगल में विधायक निधि से ही नेटबॉल कोर्ट का निर्माण भी अंतिम चरण पर है। इसके साथ ही टाऊन हॉल के सामने वाले दो बड़े कमरे में विलियर्ड्स एवं स्नूकर्स तथा टेबल टेनिस के कोर्ट का उद्घाटन भी इसी माह में होगा। इसके लिए आवश्यक खेल सामग्रियों की आपूर्ति हो चुकी है और उन्हें लगाने का कार्य शुरु हो गया है। इंडोर गेम के इन खेलों की सामग्रियों की व्यवस्था करने के लिए सरयू राय जी ने अपनी विधायक निधि से फंड रिलीज किया है। इसका उद्घाटन भी शीघ्र ही होगा।

उपर्युक्त खेलों के लिए सरयू राय जी के विधायक निधि से निम्नांकित फंड की व्यवस्था हुई है:-

1.         बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण, राशि ₹24,55,230

2.         नेटबॉल कोर्ट का निर्माण, राशि ₹1,09,790

3.         बिलियर्ड्स/स्नूकर्स एवं संबंधित सामग्रियों का निर्माण, राशि ₹5,59,500

4.         टेबल टेनिस कोर्ट का निर्माण एवं संबंधित सामग्रियों का निर्माण, राशि ₹3,11,852

#Saryu Roy         #East jamshedpur MLA         #Inauguration of basketball court made from MLA fund         #Construction of Netball Court from MLA fund         #Inauguration of Billiards & Snookers and Table Tennis courts in two large rooms