News: East Jamshedpur


सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के अंतर्गत 23 लाख 41 हजार रु. की राशि से दो स्थलों पर चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया


08 September 2024 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के अंतर्गत 23 लाख 41 हजार रु. की राशि से दो स्थलों पर चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इनमें से कल्याण विभाग की ओर से भुइयांडीह, बाबुडीह में आदिवासी समुदाय के मसना स्थल को संरक्षित करने के लिए घेराबंदी कार्य तथा विधायक निधि से बिरसानगर, जोन नं. 3 ‘डी’, डुंगरी ऊपर शिव मंदिर के समीप चहारदीवारी का निर्माण होना शामिल है। 

शिलान्यास के मौके पर मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव जी, अनुसूचित मोर्चा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया, सुधीर सिंह, विकास गुप्ता, शंकर कर्मकार, हो युवा महासभा जिला अध्यक्ष गोमिया सूंडी, मुंडा समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष नन्दलाल पातर, डाव बिन्दु पहान, उरांव समाज के मुखिया गंगा तिर्की, काशीनाथ प्रधान, रामू तिर्की, बबलू खालखो, बिरसा सेवा दल के श्री सन्तोष सांडिल, मनोज मुंडा, राजश्री मुंडा, किशोर लकड़ा , मनोज मेल्गंडी, चैतन लेयेंगी, लक्ष्मण मिंज, बूम जी, कुलविन्दर सिंह पन्नू, शंकर कर्मकार, काशी नाथ प्रधान, सूरज हेम्ब्रोम, वासेत टुडू, कनाई नायक,अर्जुन यादव, सोमा कोया, राजू खालखो, विशाल लकड़ा, लालमोहन जमुदा, अनिल गगराई, राजेन कुजूर , दुर्गामूनि, किशोर सिंह, गुरबा जमुदा, उपेन्द्र बांडरा, गंगा राम बिरुली,अनिल सिंह, सन्तोष पूर्ति, एवं भाजमो भुइयडीह मंडल के पदाधिकारी व वस्तीवसी उपस्तिथ थे । शमसान भूमि के देख-भाल करने वाले मंगरी उरांव, बोका लकड़ा, राज बांकीरा, लाल मोहन, बूम, चैतन लेयंगी, को विशेष सम्मानित किया गया

#Saryu Roy #MLA East Jamshedpur         #Laying of foundation stone         #boundary wall construction work at two sites