हनुमान सेवा ट्रस्ट विजय शंकर मेहता जी का स्वागत करेगा आज
05 July 2024 | जमशेदपुर
आज दिनांक 4 जुलाई 2024 को बिष्टुपुर में हनुमान सेवा ट्रस्ट की एक बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 5 जुलाई 2024 को देश के सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ पंडित विजय शंकर मेहता जी के जमशेदपुर आगमन पर उनका स्वागत किया जाएगा। हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से केबल टाउन स्थित लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर परिसर में सन्ध्या 5 बजे पंडित विजय शंकर मेहता के व्याख्यान के पूर्व ट्रस्ट के सदस्य उनका स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे। यह जानकारी हनुमान सेवा ट्रस्ट के अशोक गोयल ने दी बैठक में अशोक भालोटिया, शंकर लाल गुप्ता, आशुतोष राय, अशोक गोयल, सुबोध श्रीवास्तव, अमित कुमार, रिकेंदु रंजन केसरी, आनंद आदि उपस्थित थे।
#Shri Lakshminarayan Temple #Hanuman Seva Trust #Pt. Vijay Shankar Mehta #Lecture by Pt. Vijay Shankar Mehta at Shri Lakshminarayan Temple