News: Press Conference


सरयू राय जी का संवाददाता सम्मेलन में वक्तव्य


13 January 2024 | जमशेदपुर

स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर का स्थान 2021 में 12वां और 2022 में 18वां से पिछड़कर 2023 में 43वां पर चला जाना चिंता का विषय है। इसके कारणों की समीक्षा होनी चाहिए और जमशेदपुर के विकास, स्वच्छता और जनसुविधाओं के संबंध में एक एकीकृत योजना बनाने की जरूरत है। यह बात मैंने विगत 09.01.2024 को जिला स्तरीय योजना चयन समिति की बैठक में रखा था।

इस संबध में मेरे विधानसभा क्षेत्र की 15वें वित्त आयोग की राशि से 28 करोड़ 16 लाख की लागत से 17 बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित होंगी। साथ ही क्षेत्र की 191 सड़क परिवहन की योजनाएं और 334 नागरिक सुविधा की योजनाएं योजना चयन समिति की बैठक में रखा है, निधि उपलब्धता के आधार पर इनका क्रियान्वयन होगा। फिलहाल इस मद में 18 करोड़ 68 लाख रु. उपलब्ध है। मैं प्रयास करूंगा उपर्युक्त सभी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार हो जाए तो मैं सरकार पर इसकी संपूर्ण राशि की स्वीकृति के लिए दबाव डालूंगा।

उल्लेखनीय है कि मेरे क्षेत्र में मेरे प्रयास से पथ निर्माण विभाग से अबतक 18 करोड़ की लागत की सड़क निर्माण के योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसके आधार पर इनका क्रियान्वयन हो रहा है। योजना चयन समिति की बैठक में मैंने दोहराया कि जमशेदपुर के विकास की योजनाएं एकीकृत होनी चाहिए, टुकड़े-टुकड़े में नहीं। मेरे क्षेत्र में बिहारी घाट से लेकर जिला स्कूल घाट तक नदी किनारे के विकास की करीब 2 हजार फीट लंबी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इनपर करीब 2.5 करोड़ रुपए का काम होगा। दूसरे चरण में बागुनहातु, लालभट्टा और पांडेय भट्टा में नदी के किनारों को विकसित करने की योजना पर काम हो रहा है। इसके लिए सर्वे आरंभ हो गया है। इसी तरह नदी में गिरने वाले नालों को साफ करने के लिए 32.53 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

मेरा स्पष्ट मत है कि जमशेदपुर के विकास के लिए हम नाला आधारित योजना बनाएं। इसके लिए मैंने उपायुक्त, जमशेदपुर को डेªेनेज मैप उपलब्ध कराने के लिए कहा है, ताकि स्पष्ट हो जाए कि स्वर्णरेखा नदी और खरकई में गिरने वाले नाले शहरी और उद्योग क्षेत्र के किन बिंदुओं से निकल रहे हैं और बीच में इनमें कौन कौन नाले मिल रहे हैं। बरसात का मौसम आने से पहले इन नालों की उढाई हो जाए तो बारिश का पानी असानी से निकल जाएगा और मुहल्लों में नहीं घुसेगा। मैंने यह बात भी दोहराया कि जमशेदपुर के आसपास के मानगो, कपाली, आदित्यपुर, जुगसलाई और बागबेड़ा की भी एकीकृत योजना बननी चाहिए और ग्रामीण तथा शहरी विकास से उपलब्ध निधि का एकीकृत उपयोग होना चाहिए।

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15वीं वित्त आयोग की राशि से क्रियान्वयन के लिए योजनाएं

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 09.01.2024 को जिला स्तरीय योजना चयन समिति की बैठक में चयनित योजनाएं

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Saryu Roy Press Conference         #Swachhata Survekshan         #Jamshedpur Behind fall in Swachh Survekshan ranking         #Matter of Concern