महिलाओं का वित्तीय रुप से स्वतंत्र होना बड़ी बात : सरयू राय

10 March 2025 | जमशेदपुर
जमशेदपुर वूमन्स क्लब और हाईटेक कैपिटल ने मनाया महिला दिवस
-अंततः स्त्री घरेलू हिंसा का शिकार हो ही जाती हैः मीनाक्षी दूबे
जमशेदपुर वूमन्स क्लब और हाईटेक कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नाम था स्त्रीधन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय थे।
कार्यक्रम में मुंबई से आईं स्टोरीटेलर मीनाक्षी दूबे ने लोगों को कहानियों के माध्यम से महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और नारी सशक्तिकरण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक स्त्री हर घरेलू कार्य करती है लेकिन अंततः घरेलू हिंसा की शिकार हो ही जाती है। बेहतर है कि हर स्त्री वित्तीय रुप से स्वतंत्र हो। पहले वित्त को समझें, फिर उसमें निवेश करें ताकि वह जिस वित्तीय स्वतंत्रता को चाहती हैं, वह उन्हें मिल सके।
मुख्य अतिथि सरयू राय ने कहा कि महिलाओं का वित्तीय रुप से स्वतंत्र होना बड़ी बात है। इस दौर में हर कोई को आत्मनिर्भर होना चाहिए ताकि वह किसी पर निर्भर न रह सके। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की।
इस अवसर पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, अभिषेख भालोटिया, रीना अनिल वेदागिरि, पूजा भालोटिया, मधु सिंह, शीतल, कृष्णा, ईशा, मुस्कान, पूनम, सीमा, श्रद्धा, कमल, अर्चना और पूर्बी घोष मौजूद रहे |
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #International Womens Day #Jamshedpur Womens Club and Hitech Capital celebrated Womens Day # Financially Independent Women