लंबित योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर उपायुक्त ने अक्षेस और जुस्को को कार्रवाई करने को कहा
30 September 2024 | जमशेदपुर
विधायक सरयू राय के धरना-प्रदर्शन के पहले ही जिला प्रशासन पर दिखा असर
-कल सुबह दस बजे से श्री राय के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय द्वारा कल, एक अक्टूबर को अपने विधानसभा क्षेत्र की लंबित योजनाओं के कार्यान्वयन में हो रहे विलंब के खिलाफ पूर्वी सिहभूम उपायुक्त कार्यालय पर आहूत धरना-प्रदर्शन का असर दिखाई पड़ने लगा है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त और जुस्को के महाप्रबंधक को इस बारे में निर्देशित किया है। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने इन्हें निर्देशित किया है कि इस विषय में यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उन्हें अवगत कराएं।
विधायक श्री राय ने इस विषय में 26 सितंबर 2024 को उपायुक्त को सूचित किया था कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का क्रियान्वयन अधूरा तथा कई विकास योजनाओं का शिलान्यास हो जाने के पश्चात भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि श्री राय आम जनता के साथ इन्हीं मुद्दों को लेकर कल, एक अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। धरना-प्रदर्शन की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।