News: East Jamshedpur


हर जगह पानी और बिजली की समस्या को लेकर सरयू राय ने दिया समाधान का भरोसा


28 October 2024 | जमशेदपुर

विलास बस्ती, निर्मल बस्ती, खूंटाडीह बस्ती, शंकोसाई, गौड़ बस्ती में पानी-बिजली की किल्लत

-सरयू राय को सामने खूंटाडीह की महिलाओं ने बयां किया अपना दर्द
-बिजली, पानी और सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं इलाके के लोग

 जमशेदपुर पश्चिमी के विलास बस्ती, निर्मल बस्ती, खूंटाडीह बस्ती, शंकोसाई, गौड़ बस्ती जैसे इलाकों में बिजली, पानी की समस्या को लेकर खासे परेशान हैं. जमशेदपुर पश्चिमी सीट से एनडीए के उम्मीदवार श्री सरयू राय जब सोमवार को इन इलाकों में पहुंचे तो हर जगह पानी और बिजली की समस्या के बारे में ही लोगों ने उन्हें बताया. 


विलास बस्ती, निर्मल बस्ती की महिलाओं ने उन्हें बताया कि इलाके में पानी की समस्या है. साफ-सफाई कभी होती ही नहीं. बिजली की जबरदस्त समस्या है. कभी बिजली आती है, कभी नहीं आती. एक महिला ने बताया कि इस इलाके में कम से कम चार पोल तत्काल लगाने की जरूरत है. एक भी पोल अब तक गड़ा नहीं है. इलाके के लोग घरों के ऊपर से तार खींच रहे हैं. जिनके घर के ऊपर से तार खींचे जा रहे हैं, वो झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं. बिजली विभाग से कई बार कह चुके, कोई सुनता ही नहीं. 


कई महिलाओं ने श्री राय को बताया कि बिजली का मीटर लगाने के लिए अनेक बार बिजली ऑफिस में वो गईं पर कुछ नहीं हुआ. बिजली ऑफिस में पैसा जमा कर चुकी हैं वह. जब जाओ, तब कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टरका दिया जाता है. एक बार मीटर लगाया गया था. कुछ दिन चला. फिर खराब हो गया. उसके बाद से अब तक कई बार वह बिजली ऑफिस के चक्कर काट चुकी हैं, कोई फायदा नहीं हुआ. 


खूंटाडीह बस्ती की महिलाओं ने बताया कि इलाके में पानी है ही नहीं. तीन महीने से लगातार हम लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. हम लोग किसके पास जाएं? कोई सुनता ही नहीं. शंकोसाई और गौड़ बस्ती की महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में कई माह से पानी नहीं है. सबसे बड़ा प्रॉब्लम है पानी ही. कोई सुनता ही नहीं. किसके पास नहीं गये. सबके पास गये. कोई सुनता ही नहीं है. 


श्री राय ने इन्हें आश्वस्त किया कि वो इस दिशा में जो भी जरूरी होगा, करेंगे. इतने दिनों से पानी की समस्या है और उसका समाधान खोजने की कोई कोशिश तक नहीं हुई, इससे पता चलता है कि स्थानीय प्रतिनिधि क्या करते रहे हैं पांच सालों में. 


श्री राय ने उनसे कहा कि पेयजल और बिजली की समस्या का समाधान होगा. पानी के लिए वह टीएसयूआईएसएल से बात करेंगे. बिजली के लिए जेबीवीएनएल के वरिष्ठ अफसरों से बात करेंगे. लोगों ने श्री राय को यह भी बताया कि बीते पांच साल में अपनी समस्या को लेकर वह कई बार लोगों से मिले लेकिन कोई समाधान नहीं कर सका. अब आपसे ही उम्मीद है. श्री राय ने लोगों से कहा कि पांच साल पहले भी हमने जल सत्याग्रह के माध्यम से लोगों को पेयजल मुहैया कराया था. इस बार भी आपको मौका देंगे तो पेयजल की समस्या का समाधान सबसे पहले होगा. 

सरयू राय ने नौजवानों से कहाः आगे बढ़ कर वोट करें
सरयू राय का व्यापक जनसंपर्क अभियान


 जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के उम्मीदवार श्री सरयू राय ने सोमवार को सोनारी क्षेत्र के कई इलाकों का भ्रमण किया. पदयात्रा करते हुए श्री राय ने दांगी समाज के लोगों से मुलाकात की. उनकी समस्याओं को सुना. श्री राय ने कहा कि पांच साल पहले आपकी समस्याओं का समाधान करता रहा. अब भी करूंगा. 

श्री राय सुजीत कुमार एवं कुमार दीप संस्थान के बुलावे पर उनके साकची स्थित संस्थान भी गये. वहां उन्होंने पहली बार वोट देने वालों नौजवानों से बात की. उन्हें वोट की ताकत के बारे में बताया और अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट देने के लिए आगे आना चाहिए. लोकतंत्र में आपको विधायक-सांसद चुनने का पूर्ण अधिकार है और इस अधिकार का बाजाप्ता इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों को चुनने के लिए नई पीढ़ी के लोगों को आगे आना ही चाहिए. 

पदयात्रा के अगले चरण में श्री राय शंकोसाई के इलाके में पहुंचे और लोगों से बातचीत की. उनकी समस्याओं के बारे में धैर्य से सुना और समाधान का आश्वासन दिया. उसके बाद मानगो के गौड़ बस्ती के लोगों से मिले. 

शिवलाल बस्ती स्थित बजरंग बली मंदिर के सामने आयोजित एक सभा में श्री राय ने कहा कि पांच साल पहले जिस हालत में वह जमशेदपुर पस्चिमी को छोड़ कर गये थे, उसी हालत में आज भी यह इलाका है. समस्याएं पहले से बढ़ गई हैं. समाधान के गंभीर प्रयास नहीं हुए. कई इलाकों में पानी नहीं है. छह माह से लोग कैसे पेयजल का जुगाड़ कर रहे हैं, यह उनसे बेहतर कोई नहीं जानता. लोग परेशान हैं. सड़कें टूटी पड़ी हैं. किसी को कोई मतलब ही नहीं. 
श्री राय ने रामजनम नगर, मानगो के शांति नगर आदि का भी दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

#Saryu Roy         #NDA candidate from Jamshedpur West Assembly seat         #Public Relation Campaign