मानगो पेयजल परियोजना के सुचारू रूप से संचालन को लेकर सरयू राय का प्रेस वक्तव्य

10 April 2025 | जमशेदपुर
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो पेयजल परियोजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम से एक समन्वय समिति बनाने के लिए कहा है, जिसमें मानगो नगर निगम, पेयजल स्वच्छता विभाग, परियोजना को चलाने वाले ठेकेदार तथा जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल रहें। यह समिति जिन इलाकों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, वहाँ की स्थिति के बारे में प्रत्येक दिन समीक्षा करे। उपायुक्त ने यह समिति गठित करने का भरोसा दिलाया है।
श्री राय ने मानगो मे पेयजल की समस्या को लेकर उपायुक्त, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त और पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से आज अलग अलग वार्ता किया और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए कहा। पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आज से ही उनके विभाग के एक कनीय अभियंता लगातार परियोजना के संचालन पर नजर रखेंगे और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सभी टंकी क्षेत्रों में पानी की लगातार आपूर्ति हो उसका ध्यान रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन टंकियों में मोटर पम्प की समस्या है, वहाँ बायपास व्यवस्था से चाबी लगाकर पेयजल आपूर्ति करेंगे। इसपर होने वाले व्यय का आकलन दो दिनों के भीतर पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता कर लेंगे। इसपर होने वाले व्यय का वाहन मानगो नगर निगम के द्वारा किया जाएगा। दो दिन के भीतर कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति पहुँचाने की व्यवस्था हो जाएगी, ऐसा मानगो निगर निगम के उप नगर आयुक्त और पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने भरोसा दिया है।
श्री राय ने कहा है कि कतिपय इलाके मानगो नगर निगम में ऐसे भी हैं जहाँ 2017-18 से पीने का पानी नहीं मिल रहा है परंतु पानी का बिल उपभोक्ताओं के पास पहुँच जा रहा है। जिन इलाकों का सर्विस पाइप लाइन मेन पाइप लाइन से नहीं जुड़ा है, इनका प्वाइंट तलाश कर उसको जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान जानकारी मिल रही है कि कई इलाकों में सर्विस पाइप लाइन और मेन पाइप लाइन का आकार एक ही साइज का है। कई इलाकों में सर्विस लाइन मेन लाइन से काफी नीचे है जिस कारण इन इलाकों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पाइपलाइन बिछाने के दौरान हुई इन गलतियों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू करने का निर्देश मानगो नगर निगम और पेयजल स्वच्छता विभाग को विधायक द्वारा दिया गया। उम्मीद है कि जिला प्रशासन, मानगो नगर निगम और पेयजल स्वच्छता विभाग के समन्वय तथा पाइप लाइन बिछाने में पूर्व में हुई गलतियों को दुरुस्त करने के साथ मानगो में पीने के पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सप्ताह भर के भीतर सुधार होगा।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Mango drinking water project #Problem of drinking water at Mango #Water Treatment Plant