रामकृष्ण मिशन ने एसडीएसएम को हराया
23 June 2024 | जमशेदपुर
यहां सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में नवनिर्मित बास्केटबॉल ग्राउंड में चल रहे मैच में रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल ने शानदार प्रर्दशन करते हुए एसडीएसएम को 08-07 से पराजित कर दिया। बालकों के इस मैच में अंत तक रोमांच बना रहा। गौरतलब है कि बास्केटबॉल के मुकाबले 22 जून से शुरू हुए थे। कल का मैच नुमाइश मैच था।
#Saryu Roy #East Jamshedpur MLA #Sidgorha Sports Park #Basketball Court #Basketball Match