News: East Jamshedpur


विधायक सरयू राय के कार्यालय में वृद्धा/विधवा पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित


05 October 2024 | जमशेदपुर

 जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में शनिवार को 200 वृद्धा एवं विधवा पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण विधायक सरयू राय ने किया। प्रमाण पत्र प्राप्त लाभुकों को सरकार की ओर से प्रतिमाह 1000 रु. का पेंशन मिलना प्रारंभ होगा। ज्ञात हो कि विधायक सरयू राय के विधायक कार्यालय में योग्य लाभुकों का पेंशन के लिए फाॅर्म भरकर जमा लिया जाता है जिसकी देखरेख अशोक कुमार के द्वारा किया जाता है। श्री अशोक कुमार ने बताया कि कुल 650 लाभुकों का स्वीकृति प्रमाण पत्र आया है जिसमें से 200 का आज वितरण किया गया। शेष प्रमाण पत्र का भी वितरण शीघ्र ही कर दिया जाएगा। पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर लाभुकों में उत्साव एवं प्रसन्नता है। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार, एम चंद्र शेखर राव, बीरेंद्र सिंह, अमित शर्मा, टी राज कुमार राव, नारायण साहू,  सुलोचना देवी, सिम्मी, राकेश, दीपू ओझा आदि मौजूद रहे |

#Saryu Roy         #MLA East Jamshedpur         #Distribution of 200 old age/widow pension Acceptance Certificates         #MLA Saryu Rai office