सरयू राय ने मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने को लेकर एक बैठक किया और आवश्यक निर्देश दिया
05 December 2024 | जमशेदपुर
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने आज सुबह पृथ्वी पार्क मानगो के सामने बनी पानी टंकी के निर्माण का जायजा लिया और उसके बाद दोपहर में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता एवं मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त के साथ मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने को लेकर एक बैठक किया और आवश्यक निर्देश दिया।
श्री राय ने 2018 में शिलान्यास होने के बाद पृथ्वी पार्क की पानी टंकी तथा बालीगुमा के पानी टंकी को चालु नहीं होने का कारण पूछा और यह भी पूछा कि अधिक से अधिक कितना समय और लगेगा जब इन टंकियों का परिचालन सुचारू रूप प्रारंभ हो जाएगा। पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वहाँ बिजली को जो ट्रांसफाॅर्मर लगा है वह लोड नहीं ले रहा है जिसके कारण टंकी में पानी भरने और इसकी जाँच करने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। विद्युत विभाग के कार्यपालक ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर में जो समस्या थी उसे दूर कर दिया गया है, अब आसानी से पानी को टंकी में चढ़ा कर टंकी की सेहत की जाँच की जा सकती है। इसपर पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अधिकतम एक माह में टंकी का परिचालन शुरू हो जाएगा। विधायक सरयू राय ने पेयजल स्वच्छता विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि टंकी से दूर के इलाकों जैसे शंकोसाई, रामनगर, श्यामनगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, उलीडीह के आदिवासी इलाके तथा बगानशाही में पानी नहीं पहुँचने की शिकायत रहती है इसे दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए, एक महीना के अंदर ये समस्याएं खत्म होनी चाहिए। पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जहाँ मानगो पेयजल का इंटकवेल है वहाँ दो मोटर पम्प की जरूरत है तथा जहाँ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है वहाँ भी एक मोटर पम्प की जरूरत है। श्री राय ने निर्देश दिया कि इंटकवेल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पम्प एकत्रित स्टैंडबाई जमा रखें ताकि कोई मोटर पम्प खराब हो तो पेयजलापूर्ति बाधित नहीं हो। उन्होंने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पानी के मद में जो वसूली हो रहीं है उस राशि से इसी वित्तीय वर्ष में मोटर पम्प खरीद कराने का कार्य किया जाय जिसपर उन्होंने हामी भरा और कहा कि यदि पेयजल स्वच्छता विभाग, मानगो नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजे तो यह कार्य हो सकता है।
बालीगुमा पानी टंकी इसलिए कार्यरत नहीं हो पा रही है कि नेशनल हाईवे आॅथोरिटी के ठेकेदार द्वारा बैंक गारंटी दी जानी है। आॅथोरिटी से बैंक गारंटी जमा नहीं होने के कारण कार्य सुस्त पड़ हुआ है। विधायक सरयू राय ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बैंक गारंटी जमा कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया और कहा कि ठेकेदार का बकाया बिल यदि कोई हो तो उसका भुगतान शीघ्र किया जाय ताकि बैंक गारंटी जमा करने में संवेदक को सहुलियत हो। श्री राय ने उन्हें निर्देश दिया कि पेयजल स्वच्छता विभाग के संवेदक के जो फील्ड स्टाफ हैं उनकी और विभाग के कनीय अभियांताओं की एक बैठक बुलाया जाय जिसमें मुझे भी बुलाया जाय ताकि पता किया जा सके कि किन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाना बाकी है और कहाँ अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है।
श्री राय ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त श्री सुरेश यादव से कहा कि वे नगर निगम के वरीय एवं अन्य अधिकारियों की एक बैठक कल या परसों में रखें। जनहित में साफ-सफाई, कचरा उठाव, नालियों की मरम्मत एवं अन्य जनहित के कार्य की ठोस जानकारी मुझे मिल सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं की वे लगातार समीक्षा करते रहेंगे ताकि बेहतर जनसुविधाएं नागरिकों को मिल सके।