News: West Jamshedpur


सरयू राय ने की जमशेदपुर पुलिस की प्रशंसा, बोले-गिरोह ध्वस्त करने के बाद पुलिस होगी असली बधाई की हकदार


27 January 2026 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने अपहर्ताओं के चंगुल से जमशेदपुर के युवा उद्यमी कैरव गांधी की सकुशल वापसी को जमशेदपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस की संपूर्ण उपलब्धि तभी होगी, जब अपहरणकर्ता गिरोह, अपहरण के साजिशकर्ता और सरगना भी पुलिस की गिरफ़्त में आएँगे। उम्मीद है कि पुलिस अपहर्ता गिरोह का भी पर्दाफाश करेगी और इस गिरोह को नेस्तनाबूद करेगी। 

यहां जारी बयान में सरयू राय ने कहा कि मंगलवार की सुबह कैरव गांधी के सकुशल वापसी की सूचना मिलते ही वह उनके आवास पर गये और परिजनों से भेंट की। उनकी अपार ख़ुशी का अंदाज़ा लगाना संभव नही था। वे पुलिस की भूमिका की सराहना कर रहे थे। 

सरयू राय के अनुसार, उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को फोन कर उन्हें कैरव गांधी को अपहर्ता गिरोह के चंगुल से सकुशल वापसी कराने के लिए बधाई दी। सरयू राय ने एसएसपी से कहा कि अपहर्ता गिरोह को ध्वस्त करने के बाद ही वे बधाई के पूर्ण हकदार होंगे। ऐसा हुआ तो वास्तव में यह जमशेदपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि होगी और जमशेदपुर की जनता को पुलिस सुरक्षा का भरोसा होगा।

सरयू राय ने स्पष्ट किया कि कैरव गांधी की सकुशल वापसी हो जाने के आलोक में उन्होंने आगामी 3 फ़रवरी को आयोजित मौन जुलूस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Saryu Roy Praises Jamshedpur Police         #Safe Return         #Young Jamshedpur Entrepreneur         #Kairav ​​Gandhi         #Achievement         #Expose the kidnapping Gang