News: West Jamshedpur


स्नेहा को हर मुमकिन सहयोग करेंगेः सरयू राय


22 July 2025 | Jamshedpur

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बैंकॉक में संपन्न हुए विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में भारत के लिए दो-दो स्वर्ण पदक जीतने वाली मानगो की बिटिया स्नेहा कुमारी का अभिनंदन किया। श्री राय ने स्नेहा के घर पर पहुंच कर उन्हें मिठाई खिलाई, अंगवस्त्र और बुके देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सरयू राय ने स्नेहा से कहा कि उन्हें जो भी सहयोग चाहिए, वह देने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि स्नेहा ने बहुत कष्ट से बैंकॉक की यात्रा की और विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में दो स्वर्ण पदक हासिल किया। 

श्री राय के साथ सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, संतोष भगत, ममता सिंह आदि मौजूद थे।
 

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Sneha Kumari         #Jamshedpur Pride         #Two gold medals         #Congratulations         #World Strength Lifting