News: West Jamshedpur


सरयू राय ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया


03 October 2025 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से क्रियान्वित होने वाली 30 योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास का यह कार्यक्रम मानगो नगर निगम में संपन्न हुआ। 


विधायक श्री राय ने 15वें वित्त आयोग, नगर विकास विभाग और विधायक निधि के मद से 2 करोड़ 5 लाख 26 हजार रुपए की राशि से क्रियान्वित योजनाओं का उद्घाटन भी किया। जिन योजनाओं का 
उन्होंने उद्घाटन किया, उनमें कदमा के शास्त्रीनगर के ब्लॉक नं. 2, जटाधारी मंदिर प्रांगण में किचेन शेड का निर्माण, कदमा के ही शास्त्रीनगर के रोड नं. 3 में जोगर्स पार्क का सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य, सोनारी के कैलाश सरोवर का जीर्णोद्धार कार्य और सोनारी के ही पंचवटीनगर में स्थित सार्वजनिक शिव पार्वती मंदिर में शेड निर्माण कार्य शामिल है। 


विधायक सरयू राय ने इस मौके पर कहा कि मानगो नगर निगम को विकास की योजनाएं शुरु कर देनी चाहिए। उन्हें सिर्फ सूचित भर कर दें कि यह काम शुरु किया जा रहा है। फिर उनके प्रतिनिधि उस कार्य की रफ्तार, गुणवत्ता आदि को समय-समय पर देखते रहेंगे। 


इस अवसर पर मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अकीब जावेद, सहायक अभियंता मयंक शेखर, संतोष कुमार, सिटी मैनेजर निशांत कुमार, कनीय अभियंता महेश कुमार, मानस सतपति, उदय शंकर, विनोद राय, सुबोध श्रीवास्तव, अशोक चौहान, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, संजीव मुखर्जी, मुकेश कुमार, निसार अहमद, विजेंद्र सिंह, संतोष चौहान, मनोज गुप्ता, मनोज राय, अंकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे |

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Mango Municipal Corporation         #Jatadhari Temple         #jogger`s park         #Shiv Parvati Temple         #Kailash Sarovar