News: West Jamshedpur


छोटे वाहन मालिकों का अनिश्चितकालीन हड़तालः सरयू राय ने की उपायुक्त से चर्चा


06 August 2025 | Jamshedpur

डीसी ने कहाः तीन दिनों में हो जाएगा समस्या का समाधान

बोले डीसी
-लोगों को जरूरी प्रोसेस के बारे में बताएंगे
-जरूरत हुई तो इस दिशा में नोटिफिकेशन जारी करेंगे

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से बुधवार को छोटे वाहन मालिकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में फोन पर विस्तृत वार्ता की और उनसे कहा कि इस मामले का युक्तिपूर्ण तरीके से समाधान निकालना चाहिए। 

उपायुक्त ने सरयू राय से कहा कि वह तीन दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान कर देंगे। अभी वह शहर से बाहर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारियों और माइनिंग अफसरों संग बैठ कर इस संबंध में चर्चा करेंगे और बेहद जल्द हड़ताली लोगों से बातचीत करेंगे। 

उन्होंने सरयू राय से कहा कि जिन्हें निर्माण कार्य के लिए बालू चाहिए, उन्हें क्या करना होगा, इस संबंध में वह लोगों को तरीका बताएंगे। उसकी प्रक्रिया क्या होगी, इसके बारे में भी समझाएंगे और आवश्यक हुआ तो इस संबंध में जरूरी नोटिफिकेशन भी जारी करेंगे। 

श्री राय ने बताया कि उन्होंने चार रोज पहले भी डीसी से इस संबंध में बातचीत की थी। आज फिर उन्होंने उसे दोहराया। इस पर डीसी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस समस्या का तीन दिनों में समाधान हो जाएगा और किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। डीसी ने श्री राय से कहा कि संभवतः शुक्रवार या शनिवार को वह लोगों से मिलेंगे और जरूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
 

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Solution In 3 Days         #Vehicle Owners Strike         #Construction Material Crisis         #Sand Supply Issue         #Deputy Commissioner