News: West Jamshedpur


चौथा बाल मेला 14 से बोधि मैदान में होगा आयोजित


25 September 2025 | Jamshedpur

- सुधीर सिंह बनाए गए मेला संयोजक

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय द्वारा आयोजित चौथा बाल मेला इस बार 14 से 20 नवंबर तक बोधि मैदान, गरम नाला (राजेंद्र विद्यालय के समीप) में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय श्री राय द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में मेले का संयोजक सुधीर सिंह को बनाने की भी घोषणा हुई। 
बैठक के बारे में मंजू सिंह ने बताया कि बाल मेले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनी पर बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई। 14 नवंबर को बाल मेले का उद्घाटन होगा और 20 नवंबर को इसका समापन समारोह होगा। 

बैठक में विधायक श्री राय ने कहा कि इस मेले में जमशेदपुर के सभी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जो भी बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें गूगल फार्म भरना होगा। बहुत जल्द गूगल फार्म सभी स्कूलों को भेज दिया जाएगा। दुर्गा पूजा के बाद सभी स्कूलों को निमंत्रण भेजा जाएगा और निजी तौर पर उनसे संपर्क भी साधा जाएगा। 

मंजू सिंह ने बताया कि मेले में बच्चों के लिए लाभकारी स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सातों दिन अलग-अलग आयु समूह के बच्चों के लिए खेलकूद, क्विज, योगा, चित्रांकन, निबंध, भाषण,  गीत, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। हर संध्या स्टेज शो होगा। बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में एसपी सिंह, मंजू सिंह, अमृता मिश्रा, पुष्प लता सेनापति, श्याम जी, हेमंत पाठक आदि शामिल थे।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Kids Talent Show         #Quiz Competition         #Drawing Competition         #Dance And Music         #Stage Show For Kids