News: West Jamshedpur


200 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर चढ़ सरयू ने की शिखर पूजा


17 June 2025 | जमशेदपुर

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के दूसरे चरण का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ
बोले: मुझे अदभुत आनंद की प्राप्ति हुई

- मंदिर से समाज सेवा का कार्य भी होगा
- परिसर में बनेगा शानदार वेद अनुशीलन केंद्र
- मंदिर से पूरे जमशेदपुर शहर पर श्री लक्ष्मीनारायण जी की नजर रहेगी

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की उपस्थिति में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, केबुल टाऊन गोलमुरी, जमशेदपुर के शिखर निर्माण कार्य का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। विधायक सरयू राय स्वयं शिखर पर चढ़ गये और विधिवत पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़कर शिखर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। तय समय पर पूजा सम्पन्न हो, इसके लिए बरसात के बावजूद विधायक सरयू राय लगभग 200 फीट की ऊँचाई पर चढ़ गए और पूजा अर्चना की। शिखर चढ़ने के दौरान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णाेद्धार समिति के सदस्यगण भी मौजूद रहे। 

विधायक सरयू राय ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का पहला चरण पूरा हो जाने के बाद सुबह 8 बजे मंदिर जीर्णोद्धार का दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ।

उन्होंने बताया कि इस चरण में  मुख्य मंदिर के शिखर का निर्माण होना है। इसके पूर्ण होने में लगभग 6 महीने का समय लगेगा। भूमिगत स्थल का निर्माण कार्य भी किया जाएगा। 

सरयू राय ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बनी बाँस की सीढ़ियों से होकर मंदिर शिखर पर चढ़ने के क्रम में उन्हें अदभुत आनंद की प्राप्ति हुई।  

उन्होंने कहा कि मंदिर के शिखर से पूरा केबुल टाऊन नजर आ रहा था। मंदिर का निर्माण हो जाने से शहर को एक भव्य मंदिर की प्राप्ति हेागी। उक्त मंदिर से पूरे जमशेदपुर शहर पर श्री लक्ष्मीनारायण जी की नजर रहेगी। 

श्री राय ने कहा कि विगत 30 वर्षों से मंदिर निर्माण का कार्य अधूरा था। उनकी अगुवाई में पिछले वर्ष से इसके जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हुआ और वहाँ श्री लक्ष्मीनपारायण, श्री गणेश, शिवलिंग, बजरंगबली आदि की प्रतिमा स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा की गई है। यह मंदिर शहर का एक प्रमुख आध्यात्मिक केन्द्र बनेगा जहाँ पुरानी स्वस्थ परंपराओं को आगे बढ़ायी जाएगी। इस मंदिर में वेद अनुशीलन केन्द्र बनाया जाएगा जहाँ से पंडितों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा। जन सेवा के कार्य भी किए जाएंगे जिसमें गरीबों और जरूरतमंदो के लिए भोजन, शिक्षा आदि उपलब्ध कराये जाएंगे। 

शिखर निर्माण कार्य शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से अशोक गोयल, आशुतोष राय, हरे राम सिंह, नीरज सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, पंडित बिनोद पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, यू के शर्मा, मिश्रा जी, असीम पाठक, साकेत सिंह, अनिकेत सिंह, दीपक महाराणा, इन्द्रजीत सिंह, झुना सिंह, कैलाश झा, प्रकाश कोया, सुशील खड़का, मार्शल मुर्मू, अजय कुमार, मंजू सिंह, संतोष भगत, दसरथी चौधरी, बी के सिंह, बिजय सिंह, शंकर कर्मकार, विश्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Second Phase Renovation work of Laxmi Narayan Temple at Cable Town Jamshedpur